Top News

*-वाराणसी में वृद्ध की पुश्तैनी जमीन पर अवैध कब्जा करने का आरोप, पीड़ित परिवार ने लगाई न्याय सुरक्षा की गुहार*-वाराणसी: चितईपुर थाना क्षेत्र के चितईपुर निवासी 76 वर्षीय वृद्ध पुरन चंद्र वर्मा ने अपनी पुश्तैनी जमीन पर अवैध कब्जा करने का गंभीर आरोप लगाते हुए पुलिस-प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है. पीड़ित का कहना है कि उनके मकान के ठीक सामने आबादी भूमि पर पूर्व प्रधान राम लाल सिंह और उनके सहयोगी जबरन कब्जा करना चाहते हैंपीड़ित पुरन चंद्र वर्मा ने बताया कि उनका विपक्षी राम लाल सिंह उनके पुश्तैनी जमीन को हड़पने के चक्कर में है जबकि राजस्व विभाग द्वारा मेरे पक्ष में जांच रिपोर्ट प्रस्तुत किया गया है बावजूद इसके विपक्षी पक्ष लगातार कब्जे की कोशिश कर रहा है. उन्होंने आरोप लगाया कि जब भी वह इसका विरोध करते हैं तो उन्हें फर्जी मुकदमों में फंसाने और जान से मारने की धमकी दी जाती है। इससे उनका परिवार भय और असुरक्षा में जीने को मजबूर है. सोमवार को जब पीड़ित ने सुरक्षा की दृष्टिकोण से अपने भूमि पर बाउंड्री करवा रहे थे तो विपक्षी राम लाल सिंह द्वारा सत्ता पक्ष के लोगों से फोन करवा कर कार्य को रुकवा दिया गया।पीड़ित ने मामले की लिखित शिकायत कर न्यायिक प्रक्रिया का सम्मान करते हुए तत्काल कार्रवाई की मांग की है. उनका कहना है कि राजस्व विभाग द्वारा उनके पक्ष में रिपोर्ट होने के बावजूद अपने भूमि पर कब्जा नहीं ले पा रहे हैं।स्थानीय लोगों का कहना है कि विवादित भूमि को लेकर अक्सर तनाव की स्थिति बनी रहती है. वहीं, पीड़ित परिवार ने प्रशासन से निष्पक्ष जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने और सुरक्षा मुहैया कराने की अपील की है मयंक कुमार कश्यप की रिपोर्ट वाराणसी

Post a Comment

और नया पुराने