*-दशहरा को लेकर क्षेत्राधिकारी अनिल कुमार एवं कोतवाली प्रभारी प्रमोद कुमार सिंह मय पुलिस कर्मियों के साथ किया पैदल गश्त।जमानियां काशीदीप विजन *- दशहरा पर्व को लेकर क्षेत्राधिकारी अनिल कुमार एवं कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह मय पुलिस कर्मियों के साथ पैदल गश्त के दौरान सख्त चौकसी देखी गई। वहीं दशहरा पर्व को देखते हुए। पुलिस प्रशासन के द्वारा सुरक्षा के कड़े इंतेजाम किए जा रहे हैं। दिन-रात पुलिस मुस्तैदी से तैयार हो चुकी है। जिसको लेकर मंगलवार की शाम सड़क सुरक्षा चुस्त रखने के उद्देश्य से पैदल गश्त किया। ताकि दशहरा पर्व के मद्देनजर किसी भी प्रकार की अराजकता या अपराध की घटना न हो। दशहरा पर्व में अनियंत्रित वाहनों के कारण सड़क दुर्घटनाओं की आशंका बढ़ जाती है। इसके मद्देनजर, यातायात पुलिस कर्मियों को शोल्डर लाइट से लैश करने के लिए प्रयासरत है। इससे वाहन चालकों को दूर से ही पुलिसकर्मियों की स्थिति का पता चल जाता है। पैदल गश्त के दौरान क्षेत्राधिकारी अनिल कुमार ने नागरिकों से अपील की कि पर्व-त्योहार शांति और सद्भावना के साथ मनाएं। उन्होंने कहा कि किसी भी असामाजिक गतिविधि या संदिग्ध सूचना की सूचना तुरंत तैनात पुलिस अधिकारियों को दें। पैदल गश्त के दौरान उपनिरीक्षक अभिनव कुमार गुप्ता, अखिलेश कुमार, रमन कुमार, रतन कुमार सरोज आदि पुलिस कर्मी शामिल रहे। सलीम मंसूरी की रिपोर्ट जमानिया
kashideephindinewspaper
0
एक टिप्पणी भेजें