Top News

वाराणसी काशी दीप - समाज सेवा एवं सांस्कृतिक समिति द्वारा भव्य दुर्गा पूजा महोत्सव का हुआ आयोजन वाराणसी -- समाज सेवा एवं सांस्कृतिक समिति वाराणसी द्वारा रविवार को दुर्गा आवाहन पूजा एवं दुर्गा पूजा महोत्सव- 2025 का भव्य आयोजन महावीर मंदिर के प्रांगण में किया गया। इस कार्यक्रम में स्थानीय नागरिकों, श्रद्धालुओं और अतिथियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में लखनऊ पुलिस विभाग के सीओ रामसूरत सोनकर उपस्थित रहे। महाबीर मन्दिर प्रांगण में मां दुर्गा का भव्य आवाहन एवं सांस्कृतिक पूजन, भक्ति गीतों एवं आरती का आयोजन, सामुदायिक एकता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम, बच्चों एवं युवाओं द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम मुख्य आकर्षण का केंद्र रहे।इस अवसर पर मुख्य अतिथि रामसूरत सोनकर ने कहा कि समाज कल्याण और सांस्कृतिक एकता हमारी साझा विरासत है। मां दुर्गा का यह आयोजन ना केवल आस्था का बल्कि सामाजिक सद्भाव का भी प्रतीक है। संस्था के अध्यक्ष राजकुमार सोनकर ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आप सभी के सहयोग से इस पावन आयोजन को सफलता मिली है। मां दुर्गा का आशीर्वाद हम सभी पर सदा बना रहे। इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से कोषाध्यक्ष अभय कुमार, सह सचिव रजत सोनकर और समिति के सभी सदस्यों की अथक प्रयासों से यह आयोजन संभव हो सका। अन्त में संस्था के अध्यक्ष राजकुमार सोनकर ने सभी श्रद्धालुओं, अतिथियों और सम्भ्रांत नागरिकों का आभार प्रकट करते हुए उन्हें धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अध्यक्ष राजकुमार सोनकर ने संचालन रामेश्वरी सोनकर ने किया।फोटो -मां दुर्गा की पूजा करते अध्यक्ष राजकुमार सोनकर, वरिष्ठ पत्रकार राजेंद्र गुप्ता

Post a Comment

और नया पुराने