Top News

वाराणसी- सिगरा पुलिस ने धोखा कर चोरी करने वाले अभियुक्त को किया गिरफ्तार कब्जे से 4710/नगदी किया बरामद वाराणसी -- जनपद में चोरी, लूट, तस्करी आदि की घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपायुक्त काशी जोन कमिश्नरेट गौरव वंशवाल व अपर पुलिस उपायुक्त अपराध सरवणन टी. के निर्देशन में तथा सहायक पुलिस आयुक्त चेतगंज ईशान सोनी के नेतृत्व में गठित प्रभारी निरीक्षक सिगरा संजय कुमार मिश्र की पुलिस टीम द्वारा धोखाधड़ी कर चोरी करने वाले अभियुक्त संजीत कुमार पुत्र सरजू प्रसाद निवासी तरनियां थाना चकिया जिला मोतीहारी बिहार को पिलर नम्बर 35 अन्धरा पुल सिगरा के पास से मंगलवार को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार किए गए अभियुक्त को मंगलवार को मीडिया के सामने पेश करते हुए प्रभारी निरीक्षक सिगरा संजय कुमार मिश्रा ने बताया कि पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि 30 अगस्त को प्रियांशु पुत्र राजकुमार तथा गौरव पुत्र अज्ञात निवासी पटना बिहार ने मुझे फोन करके बताया कि कैंट स्टेशन के सामने हम लोग एक होटल बुक करके रुके हुए हैं। तुम भी आ जाओ। क्योंकि प्रियांशु मेरे गांव का है, इसलिए मैं उसकी बात मानकर होटल आ गया, तो दोनों ने मुझे बताया कि हम लोग दिल्ली से प्री वेड की शूटिंग के नाम पर बुकिंग किए हैं। जो रात को इस होटल में रूकेंगे। जब उन्हें खाना खाने के बहाने बाहर बुलाऊंगा तो तुम दोनों बैग लेकर निकल जाना। बैग में बहुत महंगे कैमरे व लेंस होंगे। जिसको बेचकर कि हम लोगों को अच्छे पैसे मिलेंगे। मुझे इस कार्य के लिए 10000/ प्रियांशु ने नगद दिए और बोला कि कैमरे व लेंस बेचने के बाद और भी पैसे देंगे। होटल से रात्रि के लगभग 11:30 बजे प्रियांशु द्वारा बुक किए गए कमरे से बाहर प्रियांशु खुद बैग लेकर मुझे दिया। जिसे लेकर मैं होटल से बाहर निकल गया था। अगले दिन मैंने उस बैग को प्रियांशु को दे दिया था। आज मुझे रोडवेज से बस पकड़ कर घर जाकर उन लोगों से मिलना था कि अचानक पुलिस द्वारा पकड़ लिया गया। गिरफ्तार किए गए अभियुक्त को भारतीय दंड विधान की धारा 318(4),/305 ए, बीएनएस व धारा 317(2)बीएनएस के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही करते हुए जेल भेजा गया। अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी सिगरा संजय कुमार मिश्रा, उ0नि0 प्रशांत कुमार बंधु, हे0का0 राम समुझ यादव, का0 नीरज कुमार मौर्य, का0 गोविंद कुमार आदि शामिल रहे अभियुक्त को पेश करते प्रभारी निरीक्षक सिगरा, वरिष्ठ पत्रकार राजेंद्र गुप्ता

Post a Comment

और नया पुराने