वाराणसी-- विकास खण्ड हरहुआ के सभागार में आर्यामंच कार्यक्रम का हुआ आयोजन वाराणसी -- विकासखंड हरहुआ के सभागार में मंगलवार को यूपीएसआरएलएम और डेवलपमेंट अल्टरनेटिव के सहयोग से आर्यामंच कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में हरहुआ के ब्लाक प्रमुख विनोद कुमार उपाध्याय ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ कराया।इस कार्यक्रम को मोबिलिटी परियोजना के तहत राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन उत्तर प्रदेश लखनऊ और डेवलपमेंट अल्टरनेटिव के सहयोग से संचालित किया गया है। इस कार्यक्रम में वाराणसी जनपद में महिला ई- रिक्शा चालकों का चयन कर एवं प्रशिक्षित कराकर बैंक के माध्यम से ई-रिक्शा उद्यम के परिचालन में सहयोग करने हेतु उनको एक मंच प्रदान करने के लिए आयोजित किया गया है। कार्यक्रम में उपस्थित उपायुक्त स्वत: रोजगार पवन कुमार सिंह ने कहा कि यह कार्यक्रम महिलाओं को सफल उद्यमी बनाने और उनके उद्यम संचालन में आने वाली समस्याओं के समाधान हेतु संचालित किया गया है। इस मौके पर जनपद की महिला ई रिक्शा चालक सीता, रेशमा, कंचन, संगीता, सावित्री, पूजा आदि को भी सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त स्वत: रोजगार पवन कुमार सिंह, खंड विकास अधिकारी हरहुआ बद्री प्रसाद, एडीओ आईएसबी रवि प्रकाश, परिवहन विभाग से आर आई परमेंद्र कुमार, जिला उद्योग केंद्र से संजय कुमार, आरएसईटीआई डायरेक्टर अंम्बरीश कुमार ,यूनियन बैंक के एलडीएम अविनाश अग्रवाल, भारतीय स्टेट बैंक से चीफ मैनेजर राजेश आचार्य, खादी ग्रामोद्योग से अमन कुमार , समाज कल्याण विभाग से राजेश कुमार, ब्लॉक प्रमुख बाबूलाल, यूनियन बैंक एलडीएम अविनाश अग्रवाल, डीएमएम विक्रम कुमार, एवं डेवलपमेंट अल्टरनेटिव से कार्यक्रम प्रभारी सृष्टि कुमार, राम संजीवन एवं जिला समन्वयक आरती ग्रोवर आदि कार्यक्रम में उपस्थित रहे ।इस कार्यक्रम की अध्यक्षता हरहुआ के ब्लाक प्रमुख विनोद कुमार उपाध्याय ने किया।फोटो -01-महिलाओं को सम्बोधित करते उपायुक्त स्वत: रोजगार, वरिष्ठ पत्रकार राजेंद्र गुप्ता
kashideephindinewspaper
0
एक टिप्पणी भेजें