भारत माता मंदिर में शहनाई की गूंज के साथ वंदे मातरम का 25वां स्मृति समारोह सम्पन्न *- वाराणसी,ं. महेन्द्र प्रसन्ना ने साथियों संग देशभक्ति धुनों से दी शहीदों को श्रद्धांजलिभारत माता के मानचित्र को गेंदा, कमल और दौना के फूलों से किया गया सज्जितकार्यक्रम में राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के उपाध्यक्ष सोहन लाल श्रीमाली सहित अनेक गणमान्य रहे उपस्थित,भारत माता मंदिर में रविवार को आयोजित स्मृति समारोह में वंदे मातरम गीत को राष्ट्रगीत घोषित किए जाने के दिवस को यादगार बनाने हेतु काशी के कलाकारों ने देशभक्ति का अनूठा संदेश दिया। यह कार्यक्रम लगातार 25वें वर्ष आयोजित किया गया। श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के प्रमुख शहनाई वादक पं. महेन्द्र प्रसन्ना ने अपने साथियों संग “वंदे मातरम”, “ऐ मेरे वतन के लोगों”, “कर चले हम फिदा” आदि गीतों की धुनें शहनाई पर प्रस्तुत कर शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित किया।इस अवसर पर कलाकारों में प्रमुख रूप से राजेश कुमार (संगत), रूप से दुर्गा प्रसन्ना (शहनाई), संगम प्रसन्ना (शहनाई), गुलाब (शहनाई), गणेश (शहनाई), मंचल (दुक्कड़), केदारनाथ मिश्रा (तबला) ने अपनी उत्कृष्ट प्रस्तुति दी। भारत माता के मानचित्र को गेंदा, कमल एवं दौना के फूलों से भव्य रूप से सजाया गया।गणमान्य अतिथियों की उपस्थितिसमारोह में मुख्य अतिथि सोहन लाल श्रीमाली (उपाध्यक्ष, राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग एवं उत्तर प्रदेश सरकार में दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री), वरिष्ठ अतिथि अनिल श्रीवास्तव (प्रदेश अध्यक्ष, मानवाधिकार मिशन), स्वामी कन्हैया महाराज भारती (जन क्रांति परिषद, आस्था भारत), इंदिरा वर्मा, आशुतोष चन्द्र त्रिपाठी, हरेन्द्र कुमार सिंह, महंत कुमार महाराज (श्री काशी विश्वनाथ मंदिर), कलावती देवी, शंभू बेनवंशी, बृजेश चन्द्र पाठक, रुद्रिका वर्मा, प्रभात प्रसन्ना, अभय विशाल, रवि सिंह, बबलू, अमित यादव, चन्द्र भूषण, कैलाश विश्वकर्मा, दिलीप शंकर, भईया लाल यादव, सुनील कुमार, संजय वर्मा, कुमारी तृप्ति, कुमारी तृषा, पूजा चौबे (गायिका), काली बाबू कसेरा, गीता शर्मा, राम जी वर्मा, पवन वर्मा, डॉ. जयप्रकाश, अशोक श्रीवास्तव, डॉ. सतेन्द्र शर्मा आदि गणमान्य उपस्थित रहे।स्वागत एवं आभारइस अवसर पर पं. महेन्द्र प्रसन्ना ने सरकार से आग्रह किया कि इस आयोजन को और प्रभावी बनाने तथा जनजागृति के लिए सहयोग प्रदान किया जाए। अतिथियों का स्वागत स्वयं प्रसन्ना जी ने किया, जबकि कलाकारों का स्वागत भरत एवं राजू ने किया। विजय कुमार प्रजापति की रिपोर्ट वाराणसी
kashideephindinewspaper
0
एक टिप्पणी भेजें