Breaking

सोमवार, 8 सितंबर 2025

वाराणसी,भारत विकास परिषद सृजन शाखा द्वारा तीजोत्सव 'आपन माटी आपन देश' गांव के परिवेश पर आधारित रहा। इस कार्यक्रम की तीज क्वीन विजेता नीता सिंह रही। भारत विकास परिषद सृजन शाखा की अध्यक्षा शशि श्रीवास्तव ,सचिव डॉ रमा सिंह के द्वारा तीजोत्सव 'आपन माटी आपन देश' कार्यक्रम होटल रीजेंसी अंधरापुल वाराणसी में बहुत ही धूमधाम से संपन्न हुआ। मुख्य अतिथि डॉ दिव्या अग्रवाल आयुष्मान हॉस्पिटल, विशिष्ट अतिथि डॉ अर्पणा सिंह, डॉ कोपल गुप्ता ,डॉ अमृता सिंह, प्रांतीय अध्यक्ष अजीत मेहरोत्रा,प्रांतीय गतिविधि संयोजिका श्रीमती सुमन नवरात्रि एवं अन्य पदाधिकारियों ने स्वामी विवेकानंद व मां भारती का माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलन करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया । पूनम पाठक, ,पुष्पा,अलका रंजना एवं आकांक्षा सिन्हा द्वारा वंदे मातरम गायन के कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया । मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि के उद्बोधन के पश्चात् उन्हें संस्था के सदस्यों ने अंगवस्त्र व मोमेंटो से सम्मानित किया।कार्यक्रम में निर्णय हेतु निर्णायक मण्डल में मीना सिंह मनोनीत रही ।साथ ही केंद्रीय एवं प्रांतीय पदाधिकारियो को भी सम्मानित किया गया । गणेश वंदना,शिव स्तुति, छठ प्रोग्राम, अंताक्षरी, रैंप वॉक एवं विभिन्न मनोरंजन के कार्यक्रम मैं सदस्यों ने अपनी अपनी प्रस्तुति प्रदान की। पूरा कार्यक्रम गांव के थीम पर आधारित रहा कार्यक्रम के माध्यम से गांव से कैसे जुड़ कर रहा जाए और उसके क्या-क्या फायदे हैं बताने का प्रयास किया गया। छोटे-छोटे बच्चों ने अपनी दादी मां से गांव की विशेषताओं को जाना और समझा।आपन माटी आपन देश पूरी तरह से भोजपुरी थीम पर आधारित रहा । संस्था के सदस्य द्वारा (पति पत्नी) दोनों ने कपल डांस करके कार्यक्रम में चार चांद लगा दिया। कार्यक्रम का संचालन हिमांशु मिश्रा व खुशी तिवारी द्वारा बहुत ही अच्छी तरीके से संपन्न कराया गया।तीज क्वीन के रूप में विजेता डॉक्टर अजय कुमार सिंह नीता सिंह उपविजेता के रूप मे प्रवीण सिन्हा आकांक्षा सिन्हा व सिद्धार्थ पांडे खुशी तिवारी रही । पूरे कार्यक्रम में कार्यक्रम संयोजक अलका पुष्पा, एवं पूनम पाठक का विशेष योगदान रहा है । साथ ही कार्यक्रम को सफल बनाने निम्न सदस्यो ने अपनी भागीदारी सुनिश्चित कराई जिसमें संजय कुमार, रेखा, अनिल उर्फ अन्नू जी, ब्रजेश कुमार कर्ण, शांभवी सिंह, तन्मय जैन, जय प्रकाश, प्रीति ,डॉ शैलजा राय, नीता सिंह, डॉ अजय कुमार सिंह, अंजू मिश्रा, राजेश कुमार सिंह,अखिलेश,अंजू शिवाजी राम लाल अशोक समीर ज्ञानप्रकाश अतुल विनय अविनाश निधि सविता डॉ माधुरी dr अभिषेक प्रीति शशिभा तन्मय नवीन इत्यादि उपस्थित थे ।अंत में भारत विकास परिषद सृजन शाखा के संरक्षक ज्ञानेन्द्र बहादुर ने धन्यवाद ज्ञापन के पश्चात् राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम के समापन की घोषणा की गई ।शशि श्रीवास्तव अध्यक्ष। नवीन प्रकाश सिंह की रिपोर्ट वाराणसी

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.