Top News

स्वर्गीय दिनेश ध्रुव जी जेलर साहब का निधन हम सबके लिए अपूरणीय क्षति है।मुझे याद है रायपुर गोंडवाना भवन 19 मार्च 2012 का 32% आरक्षण का आंदोलन जिसमें हजारों लोगों को छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों के जेलों में उस समय की सरकार द्वारा आंदोलनकारियो को भेजा गया था। कई बसों में आंदोलनकारी को बलौदा बाजार की जेल में भी भेजा गया। स्वर्गीय दिनेश ध्रुव जी उस समय बलौदाबाजार जेल के जेलर थे। जब उन्होंने जाना की सरकार द्वारा हमारे समाज के लोगों को 32% आरक्षण की मांग को लेकर कर रहे आंदोलन के कारण जेलों में भेजा गया है। तब उन्होंने अपनी पूरी टीम सहित जितने आंदोलनकारी आए थे सबको खाने-पीने, भोजन –पानी की भरपूर व्यवस्था किया। हमारे लोगों को ऐसा नहीं लगा कि हम लोग किसी जेल में आए हैं। ऐसे महान सामाजिक सोच वाले स्वर्गीय दिनेश ध्रुव जी जैसे विभूति बहुत ही विरले होते हैं।स्वर्गीय ध्रुव जी को... विनम्र श्रद्धांजलि...💐💐💐 शत-शत नमन...👏🏻👏🏻👏🏻👏🏻आए काशी दीप विजन राष्ट्रीय हिंदी समाचार पत्र प्रधान संपादक दीनदयाल सिंह वाराणसी 👏🏻👏🏻👏🏻

Post a Comment

और नया पुराने