Top News

वाराणसी- गोपी राधा के संरक्षक स्व.चन्द्रशेखर शाह की स्मृति मे शान्ति पाठ का हुआ आयोजन वाराणसी -- रविन्द्र पुरी कॉलोनी भेलूपुर स्थित गोपी राधा प्राथमिक स्कूल एवं गर्ल्स इंटर कॉलेज के संरक्षक स्वर्गीय चंद्रशेखर शाह की स्मृति में बुधवार को विद्यालय प्रांगण में शांति पाठ का आयोजन किया गया।यह शान्ति पाठ रामाचारी संस्कृत महाविद्यालय अस्सी के वरिष्ठ प्रवक्ता डॉक्टर मुकेश कुमार मिश्रा ने किया। इस अवसर पर विद्यालय की संगीत की अध्यापिका डॉक्टर सोनाली बिसोई व उनकी टीम ने रघुपति राघव राजा राम भजन द्वारा उन्हें स्वरांजलि अर्पित की।इस मौके पर विद्यालय की प्रधानाचार्या नीति जायसवाल ने कहा कि स्व. चंद्रशेखर शाह ने इस विद्यालय के विकास एवं विस्तार के लिए उल्लेखनीय योगदान दिया है। उनके द्वारा किए गए प्रयासों का फल यह भव्य विद्यालय का भवन है। विद्यालय कोऑर्डिनेटर रत्नेश गोविंद ने उनके व्यक्तित्व के बारे में विस्तार से बताया। इस अवसर पर विद्यालय के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी स्मृति शाह, प्रशासनिक सलाहकार सुभाष सिंह, शेषनारायण केसरवानी सहित सभी शिक्षक, शिक्षिकाएं, कर्मचारी गण व छात्राओं ने अपने संरक्षक को पुष्पांजलि अर्पित की। पुष्पांजलि अर्पित करती प्रधानाचार्या नीति जायसवाल, वरिष्ठ पत्रकार राजेंद्र गुप्ता

Post a Comment

और नया पुराने