Top News

वाराणसी,गुजरात ललित कला अकादमी के सौजन्य से दो ख्यातिनाम छाया चित्रकार श्री प्रकाश लोखंडे और शैलेन्द्र गोसाईं के छाया चित्रों की एकल चित्र प्रदर्शनी क्रमशः "नारी" और "चित्रायनम" का आयोजन कृतिका फाउंडेशन एंड द आर्ट गैलरी, वाराणसी के खंड अ और खंड ब में हुआ जिसका उद्घाटन आज अपराह्न 12: बजे काशी हिंदू विश्वविद्यालय की संकाय प्रमुख प्रोफेसर उत्तमा दीक्षित, बीएल्डब्ल्यू के महिला कल्याण संगठन की सदस्य श्रीमती प्रियंका प्रवीण, वरिष्ठ फोटोग्राफर सुरेश खैरे, वरिष्ठ चित्रकार राणा शेरू सिंह एवं आईसीसीआर में एंपेनल्ड कल्चरल फेस्टिवल डायरेक्टर डॉ शशि कांत नाग ने सम्मिलित रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।भारत मे नारी के जितने भी सामान्य रूप दृष्टिगत होते हैं समाज के चरित्र निर्माण में सहायक होते हैं नारी के बिना इस समाज का विकास संभव नहीं है और शैलेन्द्र गोसाईं की दृष्टि में नारी के सामाजिक जीवन की सामान्य गतिविधियों की सौंदर्यात्मक प्रस्तुति हुई है जो उत्कृष्ट कला साधक की पहचान है। प्रकाश लोखंडे के छायाचित्रों में मानव जीवन के विविध स्वरूप दिखाई देते हैं जिसमें आर्किटेक्चर और सामाजिक गतिविधियों सभी समग्र रूप से अपने सौंदर्य बोध को प्रकट कर रही है- उपरोक्त कथन प्रोफेसर उत्तमा दीक्षित ने अपने उद्घाटन वक्तव्य में कहीं।विख्यात छाया चित्रकार और फोटोशॉप के महारथी श्री सुरेश खैरे ने कहा कि गुजरात के कलाकारों के द्वारा काशी की धरती पर प्रदर्शनी करने से उन्हें भगवान का आशीर्वाद प्राप्त हुआ यहां की कला विद्यार्थियों के लिए फोटोग्राफी के और उसके एडिटिंग के संदर्भ में नए दृष्टिकोण के बारे में जानकारी होगी ऐसी संभावना है।डॉ शशि कांत नाग ने बताया कि भारत में इस समय विकसित भारत 2047 को लक्ष्य कर कौशल विकास के क्षेत्र में अभूतपूर्व प्रगति हो रही है और काशी का महत्वपूर्ण योगदान लक्ष्य की प्राप्ति के लिए है। मॉरीशस के प्रधानमंत्री "श्री नवीन चंद्र रामगुलाम के काशी में आगमन पर उनके स्वागत के निमित्त क्युरिटीका फाउंडेशन एंड द आर्ट गैलरी, अस्सी, वाराणसी में गुजरात के ख्यातिनाम फोटोग्राफर एवं चित्रकारों की एकल प्रदर्शनी का आयोजन दिनांक 9 सितंबर से ही लगातार 17 सितंबर 2025 तक है। इन प्रदर्शनियों के माध्यम से हम अपने देश में उनका स्वागत करते हैं। आज उद्घाटित दो छाया चित्रकारों की प्रदर्शनी का समापन 11 सितंम्बर को होगी।प्रदर्शनी के उद्घाटन अवसर पर काशी हिंदू विश्वविद्यालय के वरिष्ठ सेवानिर्मित प्राध्यापक एवं कलाकार श्री विजय सिंह काशी के उद्योगपति श्री श्याम कृष्ण अग्रवाल, उत्तर प्रदेश अपराध प्रतिरोध समिति के काशी प्राप्त अध्यक्ष श्री राजेश सिंह संगीत विद्या के विशेषज्ञ डॉक्टर प्रेम नारायण सिंह छाया चित्रकार श्री विनय रावल श्री मनीष खत्री आदि उपस्थित थे। प्रदर्शनी अपराह्न 12 बजे से संध्या 7 बजे तक दर्शकों के अवलोकन के लिए खुली है। रेशमा चौहान की रिपोर्ट वाराणसी

Post a Comment

और नया पुराने