Top News

अधिवक्ता समिति शाहगंज चुनाव का शंखनाद, 20 सितम्बर को मतदान राहुल मोदनवाल शाहगंज जौनपुर। अधिवक्ता समिति शाहगंज का द्विवर्षीय चुनाव का शंखनाद चुनाव समिति ने मंगलवार को कर दिया है। 20.9.2025 को समय 9:00 बजे से 3:00 बजे तक चुनाव संपन्न होने की घोषणा की गई है। 3:00 बजे के बाद मतगणना कार्य होगा।चुनाव समिति शाहगंज की चुनाव के घोषणा के बाद तहसील परिसर पूरी तरह से प्रत्याशी, अधिवक्ता मतों को अपने पाले में करने के लिए कड़ी मशक्कत कर रहे हैं। चुनाव समिति द्वारा मंगलवार को विभिन्न पदों हेतु नामांकन प्रपत्र का विक्रय किया गया। जिसमें अध्यक्ष पद हेतु सुभाष चंद्र यादव एडवोकेट, लालजी यादव एडवोकेट, लालचंद यादव एडवोकेट, पुष्पकान्त यादव एडवोकेट, अमरनाथ सिंह एडवोकेट ने नामांकन प्रपत्र लिया। उपाध्यक्ष पद हेतु धर्मेंद्र कुमार यादव एडवोकेट, नवल किशोर अग्रवाल अग्रवाल एडवोकेट, सूर्यमणी तिवारी एडवोकेट ने नामांकन प्रपत्र खरीदा। लंबे समय से अधिवक्ता समिति शाहगंज का चुनाव चर्चा का विषय रहा महामंत्री पद हेतु भी बढ़-चढ़कर कई दावेदारों ने नामांकन प्रपत्र खरीदा जिसमें राजीव कुमार सिंह डब्बू एडवोकेट, राम जी विश्वकर्मा एडवोकेट, रामचंन्दर विन्द एडवोकेट, जयप्रकाश यादव एडवोकेट, लक्ष्मी शंकर यादव एडवोकेट ने अपना अपना नामांकन प्रपत्र खरीदा। अधिवक्ता समिति शाहगंज के सभी उम्मीदवार प्रत्याशियों का अपना-अपना घोषणा पत्र है कोई विकास का दावा तो कोई धन संग्रह का सही प्रयोग का विश्वास एवं तहसील परिसर में जल एवं जनरेटर का व्यवस्था का भरोसा, खैर देखने वाली बात होगी कि इस द्विवर्षीय अधिवक्ता समिति चुनाव का किस्मत का ताज किसके सर सजता है। ऐसे में चरण वंदन का दौर तहसील परिसर में बखूबी देखा जा रहा है। मंडल ब्यूरो कमलनयन जायसवाल जौनपुर

Post a Comment

और नया पुराने