चेहल्लुम को लेकर शांति समिति की हुई बैठकचेहल्लुम को लेकर कोतवाली परिसर में बुधवार को शांति समिति की बैठक हुई।जिसका अध्यक्षता कोतवाल प्रमोद कुमार सिंह की। जमानियां। चेहल्लुम को लेकर कोतवाली परिसर में बुधवार को शांति समिति की बैठक हुई। जिसका अध्यक्षता प्रमोद कुमार सिंह ने की। जिसमें सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन को लेकर उपस्थित जनप्रतिनिधियों और गणमान्य लोगों को बताया गया। साथ ही विधि-व्यवस्था को लेकर बैठक में उपस्थित गणमान्यों से सुझाव मांगी गई। जहां सभी लोगों ने अपना-अपना सुझाव तथा विचार रखते हुए। कहा कि यहां किसी तरह की कोई परेशानी नहीं है। सभी लोग आपसी सौहार्द से मिलजुलकर सभी पर्व त्योहार को मनाते हैं। वही उपस्थित लोगों को जारी गाइडलाइन को लेकर प्रभारी निरीक्षक ने कहा कि चेहल्लुम पर्व आपसी सौहार्द से मनाया जाए। सिंग ने कहा कि आप सभी लोगों समाज के गणमान्य है। आप लोगों का दायित्व बनता है। कि समाज के सभी लोग आपसी भाईचारे और सौहार्द वातावरण में पर्व त्योहार को मनाएं। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वाले को सलाखों के अंदर किया जाएगा। पुलिस सोशल मीडिया पर पैनी नजर रखी है। मौके पर नेसार खान वारसी, मौलाना तनवीर रजा, वीरेंद्र कुमार, शमीम खान, माहिर कमाल अंसारी, चांद मोहम्मद, अरशद मंसूरी, एजाज राईन, उद्धव पांडेय आदि सहित गणमान लोग उपस्थित रहे। महताब आलम की रिपोर्ट गाज़ीपुर
kashideephindinewspaper
0
एक टिप्पणी भेजें