Top News

ढढनी भालमल राय में अमृत सरोवर योजना के तहत सरवर को सुंदरीकरण के साथ चारों तरफ वृक्ष लगाया गया। इसके साथ ही लाइब्रेरी, पंचायत भवन, खेलकूद का मैदान बनाए गए। जमानियां। विकास खंड अंतर्गत ग्राम पंचायत ढढनी भालमल राय में अमृत सरोवर योजना के तहत सरवर को सुंदरीकरण के साथ चारों तरफ वृक्ष लगाया गया। इसके साथ ही लाइब्रेरी, पंचायत भवन, खेलकूद का मैदान बनाए गए। बताया जाता है। कि जल संरक्षण के लिए केंद्र और राज्य सरकार की ओर से शुरू की गई। इस योजना में हर स्तर पर कही अच्छा तो कही चौपट कार्य किया गया है। लेकिन अमृत सरोवर योजना के तहत ढढनी भानमल राय गांव स्थित तालाब को अमृत सरोवर घोषित कर दिया गया। इस संबंध में खंड विकास अधिकारी बृजेश कुमार अस्थाना ने बताया कि ढढनी भानमल राय की एक तालाब को सौंदर्यीकरण के साथ अमृत सरोवर घोषित कर दिया। जिसमें रोड सहित लाइब्रेरी, पंचायत भवन, खेलकूद मैदान का निर्माण कराया गय। उन्होंने बताया कि विकास खंड के ग्राम पंचायत ढढ़नी भानमल राय गांव स्थित एक तालाब को अमृत सरोवर घोषित कर सुंदरीकरण किया गया। इस संबंध में खंड विकास अधिकारी बृजेश कुमार अस्थाना ने बताया कि शासन का निर्देश है कि अमृत सरोवर पर 15 अगस्त को झंडारोहण भी किया जाना है। अनपूर्णा भवन के साथ पंचायत भवन, अमृत सरोवर में लाइब्रेरी का भी निर्माण कराई गई है। जिसकी लगत लगभग 17 लाख आया है। महताब आलम की रिपोर्ट गाज़ीपुर

Post a Comment

और नया पुराने