वाराणसी,दो-दिवसीय मुख्यमंत्री ग्राम स्वरोजगार योजना का जिला उद्यान अधिकारी ने किया उद्घाटन वाराणसी --विकासखण्ड हरहुआ के ग्राम दासेपुर मे शुक्रवार को दो-दिवसीय मुख्यमंत्री ग्राम स्वरोजगार खाद्य प्रसंस्करण योजना के तहत प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में जिला उद्यान अधिकारी सुभाष कुमार उपस्थित रहे ।उन्होंने प्रशिक्षण शिविर के मुख्य द्वार पर फीता काटकर उद्घाटन कर प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। तदोपरांत मुख्य अतिथि ने कहा कि काफी समय के बाद यह रोजगार परक प्रशिक्षण का शुभारम्भ किया गया है।इसमें सब्जियों और फलों का संरक्षण व उसके विभिन्न उत्पाद बनाने का प्रशिक्षण दिया जायेगा। इस प्रशिक्षण में पहले आओ पहले पाओ के आधार पर प्रवेश दिया जा रहा है। प्रशिक्षण के उपरान्त आप अपना स्वरोजगार शुरू कर अच्छी आय प्राप्त कर सकते हैं। इस कार्यक्रम में सभी को उद्योग से सम्बन्धित जानकारी देते हुए सभी को उद्योग सम्बन्धी स्टेशनरी, फोल्डर, साहित्य पैड वितरित किया गया।इस प्रशिक्षण शिविर में मुख्य अतिथि के साथ साथ कृषि विभागाध्यक्ष डॉ धर्मेन्द्र सिंह, प्रधानाचार्य राजकीय खाद्य विज्ञान वाराणसी पवन कुमार सिंह,डीआरपी विक्की जायसवाल,सहायक कमिश्नर उद्योग संजय कुमार, वरिष्ठ उद्यान निरीक्षक ज्योति सिंह उपस्थित रहे।सभी का स्वागत व माल्यार्पण ग्राम प्रधान सोनू प्रसाद ने किया। कार्यक्रम का संचालन जिला खाद्य प्रसंस्करण प्रभारी रत्नेश चन्द्र अग्रवाल ने किया। प्रशिक्षणार्थियों को सम्बोधित करते मुख्य अतिथि, वरिष्ठ पत्रकार राजेंद्र गुप्ता
kashideephindinewspaper
0
एक टिप्पणी भेजें