वाराणसी आज दिनांक – 22/08/2025केन्द्रीय विद्यालय बी.एच.यू. में सांभा्ग स्तरीय “एक भारत श्रेष्ठ भारत एवं कला उत्सव” का आयोजनकेन्द्रीय विद्यालय संगठन, राष्ट्रीय एकता पर्व 2025-26 के तत्वावधान में केन्द्रीय विद्यालय काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में सांभा्ग स्तरीय “एक भारत श्रेष्ठ भारत एवं कला उत्सव” दो दिवसीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।जिसमें केन्द्रीय विद्यालय संगठन वाराणसी सांभा्ग के छह संकुल के 350 छात्र एवं अनुरक्षक प्रतिभाग कर रहे हैं।कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि प्रो. संजय कुमार, कुलगुरु, काशी हिन्दू विश्वविद्यालय, विद्यालय प्रबंध समिति के नामित अध्यक्ष प्रो. एस. एम. जैन (स्कूल ऑफ बायोटेक्नोलॉजी) काशी हिन्दू विश्वविद्यालय, केन्द्रीय विद्यालय संगठन वाराणसी सांभा्ग के उपयुक्त डॉ. अजय कुमार मिश्र, श्रीमती शैलनी श्रीवास्तव (सेवानिवृत्त), प्राचार्य ए. के. जैन, उप प्राचार्य शैलेन्द्र कुमार, आशुतोष पाण्डेय तथा आमंत्रित विशिष्ट व्यक्तिमण्डली ने सामूहिक रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया।अतिथियों का स्वागत प्राचार्य ए. के. जैन ने किया।कार्यक्रम में एक भारत श्रेष्ठ भारत के तहत समूह नृत्य, समूह गान, डिस्प्ले ऑफ आर्ट इफेक्ट्स एवं ऑन द स्पॉट पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। वहीं कला उत्सव के तहत लोकल म्यूजिक, इंस्ट्रुमेंटल म्यूजिक, डांस, थियेटर, विजुअल आर्ट्स एवं ट्रेडिशनल स्टोरी आवृत्ति प्रतियोगिता आयोजित की जाएंगी।मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में कहा कि राष्ट्रीय एकता की असली ताकत विविधता में एकता है, जहाँ विभिन्न धर्मों, भाषाओं और संस्कृतियों के लोग आपसी भाईचारे, सद्भाव और सम्मान के साथ एक राष्ट्र के रूप में एकसाथ रहते हैं।विशिष्ट अतिथि उपयुक्त, केन्द्रीय विद्यालय संगठन ने अपने संबोधन में कहा कि “एक भारत श्रेष्ठ भारत” कार्यक्रम छात्रों में देश के प्रति प्रेम और निष्ठा की भावना को जागृत करता है।कुलगुरु ने अपने संबोधन में कहा कि भारत एक है, भारत एकजुट है, भारत एक रंग है, जिसमें एक भारतीय श्रेष्ठ भारतीय की भावना से ओतप्रोत जीवन है। जिस प्रकार विभिन्न रंगों से फूल मिलकर एक माला का निर्माण करते हैं, ठीक उसी प्रकार विभिन्न संस्कृतियों के प्रति सम्मान करते हुए राष्ट्रीय एकता की भावना को मजबूत करना है।इस अवसर पर छात्रों ने रंग-बिरंगे कार्यक्रम प्रस्तुत कर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया।मंच संचालन श्री एस. पी. मिश्र तथा श्री बी. प्रसाद के नेतृत्व में श्रद्धा मिश्र, जतिनांश, साईका और प्रज्ञा के द्वारा किया गया। संजना वर्मा की रिपोर्ट वाराणसी
kashideephindinewspaper
0
एक टिप्पणी भेजें