*- चंदौली भारत केयर संस्था द्वारा विद्यालय में ओरल हेल्थ केयर अवेयरनेस कार्यक्रम के तहत डेंटल किड्स सामानों को वितरितकिया*-आज उच्च प्राथमिक विद्यालय इंद्र पुरवा उत्तरी विकास खंड चकिया, चंदौली के प्रांगण में भारत केयर संस्था द्वारा ओरल हेल्थ केयर अवेयरनेस कार्यक्रम संचालित किया गया है जिसमें छात्रों को स्वच्छता से संबंधित साफ सफाई स्वास्थ्य एवं अच्छी आदतों के संबंध में जागरूक किया गया तथा डेंटल किड्स वॉशिंग कैलेंडर ,टीचर ट्रेनिंग गाइड तथा विद्यालय के इंचार्ज प्रधानाध्यापक को प्रमाण पत्र वितरित किया गया इस कार्यक्रम के संचालक के संस्था को आवश्यक सहयोग प्रदान करने के लिए आश्वासन किया गया उक्त कार्यक्रम का संचालन संस्था द्वारा स्वयं के संसाधन से किया जाएगा तथा विभाग द्वारा किसी भी प्रकार का व्यय वहन नहीं किया जाएगा इस मौके पर मौजूद संस्था के प्रतिनिधि संजय गुप्ता विद्यालय के इंचार्ज प्रधानाध्यापक उषा देवी तथा माया प्रसाद गोंड सहायक अध्यापक , राम अवतार पांडे सहायक अध्यापक ,अनीता गुप्ता सहायक अध्यापक मौके पर मौजूद रहे अरविंद प्रसाद गोंड की रिपोर्ट चंदौली
kashideephindinewspaper
0
एक टिप्पणी भेजें