श्रीमान जी ,सागर अवगत कराना है कि दिनांक 29.07.25 को थाना चितईपुर पर पंजीकृत गुमशुदी नंबर 29 /25 की गुमशुदा अवंतिका कुमारी पुत्री गोपाल जी तिवारी निवासी आदर्श विहार कॉलोनी बेली रोड पटना बिहार उम्र 35 वर्ष जो कि अपनी बुआ के घर सुंदरपुर चितईपुर वाराणसी में घूमने आई हुई थी। सुंदरपुर से बिना किसी को बताए घर से कहीं चली गई थी इस संबंध में आवेदिका सोनी तिवारी (बहिन) के द्वारा missing complain पंजीकृत कराई थी उपरोक्त गुमशुदगी की जांच क्रम में तत्काल कार्यवाही करते हुए cctv, सर्विलांस की मदद से उप निरीक्षक मनोज कुमार राजपूत व हमराही पुलिस बल उप निरीक्षक विजय शंकर बिसेन ,कांस्टेबल कमल किशोर के साथ तलाश पतारसी करते हुए गुमशुदा को पटना बिहार से 01/08/25 में बरामद करके आज दिनांक 02/08/ 25 को उनके परिजनों को सकुशल सुपुर्द कर दिया।
kashideephindinewspaper
0
एक टिप्पणी भेजें