Top News

एसडीएम ने सबलपुर कला बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण किया। जमानियां। एसडीएम ज्योति चौरसिया ने शनिवार को सबलपुर कला सहित अन्य बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने प्रभावित लोगों से बात की और स्थिति का जायजा की। उन्होंने बताया कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में जरूरत पड़ने पर नाव की व्यवस्था कराई जाएगी। ज्योति चौरसिया ने बताया कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को आवागमन के दौरान किसी तरह की कोई परेशानी ना हो सके। इसके लिए नावों की व्यवस्था कराई जाएगी। उपजिलाधिकारी ने राजस्व टीम के साथ क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित कई इलाकों का निरीक्षण किया। इस दौरान एसडीएम ने बताया कि स्थिति नियंत्रण में है। और लोगों के आवागमन के लिए नावों की व्यवस्था कराने के लिए कार्यवाही की जा रही है। तहसील प्रशासनपूरी तरह अलर्ट हो कर बाढ़ क्षेत्रों का निरीक्षण कर रही है।उन्होंने बताया कि बाढ़ चौकियों पर लेखपाल, कानूनगो के साथ तैनात कर्मियों को अलर्ट मोड में रहने का निर्देश दिया है। और तहसील प्रशासन किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है। एसडीएम ने बताया कि वे लगातार बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों की निगरानी कर रहे हैं और किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयार हैं। फोटोबाढ़ प्रभावित क्षेत्र संबलपुर कला का निरीक्षण करते। एसडीएम ज्योति चौरसिया, तहसीलदार राम नारायण वर्मा, सलीम मंसूरी की रिपोर्ट जमानिया

Post a Comment

और नया पुराने