Top News

बकाया वेतन मांगने पर दबंगों ने किया जानलेवा हमलावाराणसी --सिगरा थाना क्षेत्र के शिवपुरवा लेन नम्बर 6 के निवासी खन्ना लाल पटेल व पुत्र स्व.छोटेलाल पटेल श्री प्राइम कम्पनी का सफाई कर्मचारी हैं।उसका आरोप है कि वह अपना दो माह का वेतन कम्पनी के कर्मचारियों से मांगा तो कम्पनी के दबंग मैनेजर अंगद गुप्ता और कर्मचारी चन्दन पाण्डेय, सुपरवाइजर दिलदार यादव द्वारा समूहबद्ध होकर गाली गुप्ता देते हुए राड से प्रहार किया जिससे मेरा सर फट गया।लाचार होकर मैने आज शुक्रवार को प्रभारी निरीक्षक थाना सिगरा के समक्ष तहरीर दिया जहां प्रभारी निरीक्षक सिगरा द्वारा तहरीर लेते हुए उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया गया।चोटिल पीड़ित, राजेंद्र गुप्ता की रिपोर्ट वाराणसी

Post a Comment

और नया पुराने