Top News

काशी विद्यापीठ : अर्थशास्त्र विभाग में हस्त निर्मित तिरंगा आधारित वस्तुओं की लगी प्रदर्शनी वाराणसी। अर्थशास्त्र विभाग, महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में हर घर तिरंगा अभियान के द्वितीय चरण के अन्तर्गत मंगलवार को हस्त निर्मित तिरंगा आधारित वस्तुओं की कार्यशाला एवं प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। स्वागत करते हुए कार्यक्रम संयोजक एवं विभागाध्यक्ष प्रो. अंकिता गुप्ता ने कहा कि तिरंगा राष्ट्र का गौरव है। तिरंगा आधारित वस्तुएं हमें राष्ट्र के एकता को दर्शाती हैं एवं अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ करती हैं। छात्र कल्याण संकायाध्यक्ष प्रो. राजेश मिश्र ने कहा कि तिरंगा प्रेरित वस्तुएं हमारी एकता का प्रतीक हैं। धन्यवाद ज्ञापन कार्यक्रम समन्वयक डॉ. राकेश कुमार तिवारी ने किया। इस अवसर पर प्रो. राजेश पाल, प्रो. राजीव कुमार, प्रो. हंसा जैन, डॉ. पारसनाथ मौर्य, डॉ. अमित कुमार सिंह, डॉ. शशिबाला, डॉ. पारिजात सौरभ आदि उपस्थित रहे। साक्षी सिंह की रिपोर्ट वाराणसी

Post a Comment

और नया पुराने