79वें स्वतंत्रता पर्व के उपलक्ष्य में "हर घर तिरंगा अभियान" के अंतर्गत बरेका में "तिरंगा बाइक एवं साइकिल रैली" का भव्य आयोजन*बनारस रेल इंजन कारखाना में 79वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में महाप्रबंधक श्री नरेश पाल सिंह के नेतृत्व में “हर घर तिरंगा” अभियान के अंतर्गत देशभक्ति की भावना से ओत-प्रोत "तिरंगा बाइक एवं साइकिल रैली" का भव्य आयोजन किया गया। बरेका महाप्रबंधक श्री नरेश पाल सिंह ने प्रशासन भवन से हरी झंडी दिखा कर तिरंगा रैली को रवाना किया। और स्वयं भी साइकिल चलाकर रैली का नेतृत्व किया।बरेका में महाप्रबंधक श्री नरेश पाल सिंह के नेतृत्व में "हर घर तिरंगा" अभियान के तहत आयोजित "तिरंगा बाइक एवं साइकिल रैली" का उद्देश्य राष्ट्रीय एकता, अखंडता और देशभक्ति की भावना को जन- जन तक पहुंचना था। बाइक और साइकिलों पर लगे तिरंगा झंडा एवं उन पर सवार प्रतिभागियों के तिरंगा एवं देश भक्ति के स्टीकरों से सजे हुए प्रफुल्लित चेहरे और देश भक्ति से ओत - प्रोत नारों के पोस्टर एवं बैनरों से सुसज्जित तिरंगा रैली, महाप्रबंधक श्री नरेश पाल सिंह के हरी झंडी दिखाने के साथ ही प्रारंभ हुई। जैसे ही रैली आगे बढ़ी, “भारत माता की जय”और “वंदे मातरम्” के गगनभेदी नारों से सम्पूर्ण बरेका परिसर गूंज उठा। रैली मार्ग के दोनों ओर खड़े अधिकारी, कर्मचारी और उनके परिजन एवं आमजन तिरंगा लहराकर एवं "भारत माता की जय" और "वंदे मातरम् " के उदघोष से तिरंगा रैली का स्वागत कर उत्साह बढ़ा रहे थे।। तिरंगा बाइक और साइकिल रैली के दौरान संपूर्ण बरेका परिसर देशभक्ति की भावना से सराबोर हो उठा।रैली का रूट: बरेका प्रशासन भवन से प्रारंभ➡️नाथूपुर गेट ➡️ बैंक ऑफ़ बड़ौदा ➡️ बरेका इंटर कॉलेजचौराहा ➡️ सूर्य सरोवर ➡️ आरपीएफ चेक पोस्ट ➡️ कुंदन ➡️ सिनेमाहाल के सामने रोड➡️ रेलवे आवास 122➡️ रेलवे आवास 135➡️ रेलवे आवास 152➡️ रेलवे आवास 177➡️ रेलवे आवास 181➡️ मेन रोड ➡️ कुंदन ➡️ आरपीएफ चेक पोस्ट➡️ बरेका गोल्फ क्लब गेट,रैली का समापन।महाप्रबंधक श्री नरेश पाल सिंह ने तिरंगा रैली के अवसर पर अपने संबोधन में कहा कि "तिरंगा रैली केवल एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि हमारे हृदय में बसे राष्ट्रप्रेम की जीवंत अभिव्यक्ति है। हमारा तिरंगा केवल एक ध्वज नहीं, यह हमारी आज़ादी, हमारी अस्मिता और हमारे बलिदानों की अमर गाथा है। हम देश की अखंडता, गरिमा और प्रगति के लिए निरंतर कार्य करेंगे और स्वच्छता, ईमानदारी और अनुशासन को अपना कर राष्ट्र निर्माण में सर्वश्रेष्ठ योगदान देंगे।" तिरंगा बाइक एवं साइकिल रैली का आयोजन बरेका खेल संघ के तत्वाधान में किया गया जिसमें बरेका महाप्रबंधक के अतिरिक्त प्रमुख मुख्य विद्युत इंजीनियर श्री सुशील कुमार श्रीवास्तव, प्रमुख मुख्य कार्मिक अधिकारी, प्रशासन श्री लालजी,प्रमुख मुख्य कार्मिक अधिकारी,श्री जनार्दन सिंह, महानिरीक्षक सह प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त श्री देवराज कुमार मौर्य, मुख्य यांत्रिक इंजीनियर, उत्पादन एवं विपणन श्री सुनील कुमार, उपमहाप्रबंधक श्री अनुज कटियार, वरिष्ठ खेल अधिकारी श्री बहादुर प्रसाद, जन संपर्क अधिकारी राजेश कुमार एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण, कर्मचारी परिषद के संयुक्त सचिव श्री श्रीकांत यादव, सदस्य श्री अमित कुमार,श्री मनीष कुमार सिंह तथा रेलवे सुरक्षा बल,भारत स्काउट और गाइड्स, सेंट जॉन्स एंबुलेंस ब्रिगेड, सिविल डिफेंस के सदस्य शिवांशी फिटनेस जोन की सदस्याएं एवं बड़ी संख्या में कर्मचारियों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया।*राजेश कुमार*जन संपर्क अधिकारी
kashideephindinewspaper
0
एक टिप्पणी भेजें