हिंदू स्नातकोत्तर महाविद्यालय, जमानियां में कृमि उन्मूलन दिवस का आयोजन।जमानियां। 14 अगस्त 2025: स्थानीय स्टेशन बाजार स्थित हिंदू स्नातकोत्तर महाविद्यालय में मुगलसराय एनसीसी बटालियन के कर्नल के निर्देशानुसार कृमि उन्मूलन दिवस के उपलक्ष्य में एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों और समाज में कृमि रोग के प्रति जागरूकता फैलाना और इसके निवारण के उपायों पर प्रकाश डालना था। कार्यक्रम का आयोजन महाविद्यालय के एनसीसी अधिकारी कैप्टन अंगद प्रसाद तिवारी और हिंदू इंटर कॉलेज के एनसीसी अधिकारी संतोष पाटिल के संयुक्त सहयोग से किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. श्रीनिवास सिंह ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की और अपने संबोधन में कृमि उन्मूलन के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि स्वस्थ समाज के निर्माण के लिए ऐसी जागरूकता पहल अत्यंत आवश्यक हैं। कार्यक्रम में डॉ. विजय श्याम पांडेय ने कृमि रोग के कारण, लक्षण और निवारण के उपायों पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि कृमि रोग, विशेष रूप से बच्चों और युवाओं में, कुपोषण और स्वास्थ्य समस्याओं का एक प्रमुख कारण हो सकता है। इसके बाद डॉ. अमित कुमार ने कृमि रोग और परजीवी संरचना पर अपने विचार व्यक्त किए। उन्होंने परजीवियों के जीवन चक्र और मानव शरीर पर उनके प्रभाव को वैज्ञानिक दृष्टिकोण से समझाया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. अभिषेक तिवारी ने कुशलतापूर्वक किया। उनके संचालन ने कार्यक्रम को व्यवस्थित और प्रभावी बनाए रखा। इस अवसर पर महाविद्यालय के अन्य शिक्षकगण और छात्र-छात्राएं भी उपस्थित रहे, जिनमें विजय पांडेय नीरज, महजबीन अंसारी सहित कई अन्य गणमान्य व्यक्ति शामिल थे। कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों ने कृमि उन्मूलन के लिए नियमित दवा सेवन और स्वच्छता के महत्व को समझा। एनसीसी कैडेट्स ने भी इस जागरूकता अभियान में सक्रिय भागीदारी निभाई और समाज में इस संदेश को फैलाने का संकल्प लिया।कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ, जिसने सभी उपस्थित लोगों में देशभक्ति और सामाजिक जिम्मेदारी की भावना को और मजबूत किया। यह आयोजन न केवल कृमि उन्मूलन के प्रति जागरूकता बढ़ाने में सफल रहा, बल्कि सामुदायिक स्वास्थ्य के प्रति महाविद्यालय की प्रतिबद्धता को भी दर्शाता है। इस तरह के आयोजनों से न केवल छात्रों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ती है, बल्कि समाज में भी सकारात्मक बदलाव की शुरुआत होती है। हिंदू स्नातकोत्तर महाविद्यालय भविष्य में भी इस तरह के सामाजिक और स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रमों को आयोजित करने के लिए प्रतिबद्ध है। इस अवसर कैडेट नीरज,विजय पाण्डेय,बिट्टू गिरी, अरुण,प्रदीप रौनियार गुप्ता, शाहिद खान, महजबीन अंसारी, प्रीति गुप्ता जगरानी, मुस्कान मौर्या, गोल्डी, सिंपी आदि मौजूद रहे। सलीम मंसूरी की रिपोर्ट जमानिया
kashideephindinewspaper
0
एक टिप्पणी भेजें