Top News

मिशन अस्मिता के तहत पीड़िता के साथ जबरन धर्म परिवर्तन कराने वाले को सिगरा पुलिस ने किया गिरफ्तार वाराणसी --पुलिस उपायुक्त काशी जोन कमिश्नरेट गौरव बंशवाल व अपर पुलिस उपायुक्त नीतू कादयान के निर्देशन में तथा सहायक पुलिस आयुक्त चेतगंज ईशान सोनी के नेतृत्व में गठित सिगरा पुलिस टीम द्वारा शुक्रवार को पीड़िता को जबरन धर्म परिवर्तन के लिए धमकाने वाले अभियुक्त मो0 नईम खान पुत्र मो0 समसुज्जमा निवासी हंकार टोला वाराणसी को बुधवार को सिगरा से गिरफ्तार किया गया। शुक्रवार को प्रभारी निरीक्षक सिगरा ने अभियुक्त को मीडिया के सामने पेश करते हुए बताया कि अभियुक्त ने अपना जुर्म स्वीकार करते हुए बताया कि मैं अक्सर उषा देवी के घर जाया करता था। वह मेरी मुरीद है। मैंने उन सभी को मुस्लिम धर्म में आने की बात कही थी। वह लोग नहीं मान रहे थे तो मैंने उनके साथ मारपीट किया था। गिरफ्तार किये गये अभियुक्त को भा0द0वि0 की धारा 74,115(2), 352,351,(2)बीएनएस 3/5(1) धर्म परिवर्तन अधिनियम के अन्तर्गत मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही करते हुए जेल भेजा गया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक थाना सिगरा संजय कुमार मिश्र, उ0नि0 रोहित तिवारी, म0उ0नि0 प्रीती कुमारी, हे0का0 संजय चौधरी, हे0का0 विनोद यादव आदि शामिल रहे प्रभारी निरीक्षक के साथ अभियुक्त, वरिष्ठ पत्रकार राजेंद्र गुप्ता

Post a Comment

और नया पुराने