Top News

वाराणसी,चोलापुर पुलिस ने 56.40 ग्राम अवैध स्मैक के साथ महिला समेत तीन अभियुक्तों को किया गिरफ्तार कब्जे से 56.40ग्राम अवैध स्मैक (कीमत 10 लाख रुपए),घटना में प्रयुक्त एक आटो रिक्शा,एक तौलने की इलेक्ट्रॉनिक मशीन,एक छोटी कटोरी व 16,27,540/नगदी किया बरामद वाराणसी --जनपद में अवैध चरस,गांजा, स्मैक आदि की तस्करी करने वाले अभियुक्तों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के दौरान पुलिस उपायुक्त वरूणापार जोन प्रमोद कुमार व अपर पुलिस उपायुक्त नीतू कादयान के निर्देशन में तथा एसीपी सारनाथ विजय प्रताप सिंह के नेतृत्व में गठित प्रभारी निरीक्षक चोलापुर योगेंद्र प्रसाद की पुलिस टीम द्वारा ऑपरेशन चक्रव्यूह के तहत मुखबिर की सूचना पर बुधवार को गड़सरा से धरसौना जाने वाले मार्ग ग्राम पवारेपुर धरसौना से एक महिला सहित तीन अभियुक्तों को 56.40 ग्राम अवैध नशीला स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया। पुलिस द्वारा अभियुक्तों के कब्जे से नशीला पाउडर स्मैक की 70 पुड़िया वजन 56.40ग्राम (कीमत दस लाख रुपए),घटना में प्रयुक्त एक आटो रिक्शा,एक तौलने की इलेक्ट्रॉनिक मशीन,एक छोटी कटोरी व 16,27,540/नगदी बरामद किया गया। गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों का नाम भोला यादव उर्फ राकेश यादव पुत्र दयाराम यादव निवासी ग्राम चोलापुर थाना चोलापुर दूसरे का इंद्रजीत सिंह पुत्र स्वर्गीय रघुनाथ सिंह निवासी ग्राम पवारेपुर धरसौना थाना चोलापुर और तीसरा एक महिला अभियुक्ता बताया गया। डीसीपी वरूणापार प्रमोद कुमार ने बताया कि भोला यादव एक शातिर ड्रग सप्लायर है।उसपर कैण्ट में दो,सिगरा में तीन और चोलापुर में एनडीपीएस के एक मुकदमे में शामिल अभियुक्त है।गिरफ्तार तीनों अभियुक्तों को भा0द0वि0 की धारा 8/22 एनडीपीएस एक्ट के अन्तर्गत मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही करते हुए जेल भेजा गया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक थाना चोलापुर योगेंद्र यादव, उ0नि0 चन्दन कुमार, उ0नि0 प्रद्युम्न राय, उ0नि0 हरेन्द्र सिंह, हे0का0 लवकुश कुमार, हे0का0 दीपक कुमार,का0 सूरज कुमार,का0 आदित्य कुमार,का0 ज्ञानेन्द्र कुमार,का0 अमित कुमार,म0का0 विमला देवी,म0 का0 प्रियांशी गोड़ आदि शामिल रहे।गिरफ्तार अभियुक्तों को मीडिया के सामने पेश करते डीसीपी वरूणा पार, वरिष्ठ पत्रकार राजेंद्र गुप्ता

Post a Comment

और नया पुराने