वाराणसी, वीडीए जोन वन की प्रवर्तन टीम ने सिकरोल में बन रहे तीसरे तल के अवैध निर्माण को किया ध्वस्त वाराणसी -- वीडीए उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग के निर्देशानुसार जनपद में हो रहे अवैध निर्माण व प्लाटिंग के विरुद्ध वीडीए जोन वन की प्रवर्तन टीम ने बुधवार को अभियान चलाया। अभियान के दौरान सिकरौल वार्ड, मौजा सिकरौल के अन्तर्गत लल्लू राम पुत्र स्वर्गीय सीताराम द्वारा लगभग 383 वर्ग मीटर क्षेत्रफल में जी+2 तलों का शमन मानचित्र स्वीकृत कराकर स्थल पर स्वीकृत मानचित्र के विपरीत जी+2 तलों के उपर तृतीय तल का अनाधिकृत रूप से निर्माण कार्य कराया गया था।जिस पर वीडीए जोन वन की प्रवर्तन टीम ने बुधवार को तृतीय तल के अवैध निर्माण का ध्वस्तीकरण किया गया। ध्वस्तीकरण कार्यवाही में जोनल अधिकारी अधिकारी शिवाजी मिश्रा, अवर अभियंता रोहित कुमार तथा प्रवर्तन दल में सुपरवाइजर तथा क्षेत्रीय पुलिस बल के लोग शामिल रहे। ध्वस्तीकरण करते वीडीए कर्मी, वरिष्ठ पत्रकार राजेंद्र गुप्ता
kashideephindinewspaper
0
एक टिप्पणी भेजें