क्षेत्राधिकारी एवं कोतवाली प्रभारी के नेतृत्व में रात्रि समय रूट मार्च निकाली गई।जमानियां। क्षेत्राधिकारी राम कृष्ण तिवारी एवं कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने हेतु एन एच 24 सड़क मार्ग कस्बा बाजार के भीड़भाड़ वाले स्थान सहित दूरहिया मोड़ तक पैदल गस्त/रूट मार्च कर आम जनमानस में शांति एवं सुरक्षा की भावना का संचार किया गया। भ्रमण के दौरान संदिग्ध व्यक्तियों,वाहनों की तलाशी ली गई। यातायात नियमों का पालन न करने वाले वाहन चालकों को चेतावनी दी गई।बताया जाता है। कि एन एच 24 सड़क होते कस्बा बाजार में क्षेत्राधिकारी राम कृष्ण तिवारी एवं कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह मय पुलिस कर्मियों के संग पैदल रोड ग्रस्त की क्षेत्राधिकारी ने पैदल मार्च निकाला। इस दौरान कोतवाली प्रभारी प्रमोद कुमार सिंह मय पुलिस स्टाफ मौजूद रहे। इस दौरान क्षेत्राधिकारी राम कृष्ण तिवारी ने पैदल रूट मार्च करके लोगों को जागरूक किया। और कहा कि किसी भी बाहरी व्यक्ति को अपने आप पास नहीं आने दे। उन्होंने कहा कि कोई संदिग्ध बाहरी व्यक्ति लगता है। तो तुरंत पुलिस को सूचित करे। तिवारी ने कहा कि कोई भी अगर कोई व्यक्ति बाहरी और अनजान लोगों को अपने यहां शरण देता है। और सूचना मिलने पर पकड़ा जाता है। तो उसके खिलाफ कठोर कार्यवाही किया जाएगा। रुत पैदल गश्त के दौरान कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि कानून व्यवस्था को रखने के लिए लोगों को सुरक्षा का एहसास कराने के लिए नगर में रूट मार्च निकाला गया। उन्होंने सभी लोगों से मिलजुलकर आपसी भाई चारगी से रहने के लिए अपील की। बता दें कि क्षेत्राधिकारी राम कृष्ण तिवारी एवं कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह के नेतृत्व में रात्रि समय पुलिसबल के साथ रूट मार्च निकाला गया। इस दौरान पुलिस ने नगर कस्बा बाजार के मुख्य चौराहे व मार्गों से पैदल मार्च निकाला। उन्होंने रूटमार्च के दौरान कई संदिग्ध वाहनों को रोककर चेक किया। कस्बा के लोगों से अपील करते हुए कहा कि सभी लोग शांतिपूर्ण तरीके व भाई चारे को मनाएं रखे। महताब आलम की रिपोर्ट गाज़ीपुर
kashideephindinewspaper
0
एक टिप्पणी भेजें