जीवपुर चितावनपटटी राघोपुर जगदीशपुर में 700 राशन किट का वितरण किया गयाजमानियां। जीवपुर चितावनपटटी राघोपुर जगदीशपुर में 700 राशन किट का वितरण किया गया। इस दौरान उपजिलाधिकारी ज्योति चौरसिया, तहसीलदार रामनारायण वर्मा, नायब तहसीलदार अवनीश कुमार, राजस्व निरीक्षक नसीमुल्लाह, राजस्व निरीक्षक रामराज, राजस्व निरीक्षक अजय कुमार, लेखपाल निलेश बलराम, सुभाष एवं ग्राम प्रधान सुनील सिंह, लेखपाल विजय कुमार, लेखपाल राजकुमार उपस्थित रहे। तहसील प्रशासन गुरुवार को बाढ़ प्रभावित गाँवों का दौरा किया। टीम ने बताया कि प्रशासन बाढ़ और जल जमाव से प्रभावित लोगों को राहत पहुँचाने के लिए राशन किट एवं राहत सामग्री के पैकेट का वितरण की जा रही है। उपजिलाधिकारी ज्योति चौरसिया ने बताया कि सभी बाढ़ प्रभावित लोगों को भोजन और 700 राशन किट, का वितरण किया गया। इसके साथ ही राहत राशि, और फसल व आवास क्षति का मुआवज़ा उपलब्ध कराने के लिए विभागीय स्तर पर कार्यवाही की जा रही है।उन्होंने बताया कि बाढ़ प्रभावित पीड़ितों में खाद्यान्न किटों की सुनिश्चित ढंग से वितरण लगातार कि जा रही है। ज्योति चौरसिया ने बताया कि वास्तविक ज़रूरतमंद लोग खाद्यान्न किट से वंचित नहीं रह जाए। इसका भी ध्यान दी जा रही हैं। और लगातार तहसील प्रशासन द्वारा राशन किट, राहत सामग्री वितरण कर रही है। और सभी लोगों के लिए राहत, खाद्यान्न और राशन किट, मिट्टी का तेल, आवास और फसल क्षति का मुआवजा देने के लिए आगे भी कार्यवाही की जाएगी। उक्त मौके पर तहसीलदार राम नारायण वर्मा, कानूनगो नसीमुल्लाह, कानूनगो अजय यादव, लेखपाल सुभाष, विजय कुमार के साथ क्षेत्र लेखपाल कर्मचारी उपस्थित रहे। सलीम मंसूरी की रिपोर्ट जमानिया
kashideephindinewspaper
0
एक टिप्पणी भेजें