गाजीपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी से किसान सम्मान निधि के 20 वीं किस्त के वितरण एवं विकास योजनाओं के शिलान्यास लोकार्पण के प्रसारण कार्यक्रम के सजीव प्रसारण को जिले भर के ब्लाक मुख्यालयों पर भाजपा नेताओं, कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में किसानों ने एलईडी टीवी के माध्यम से देखा व सुना।इस अवसर पर करंडा ब्लाक पर भाजपा जिला कोषाध्यक्ष अच्छेलाल गुप्ता एवं जिला मीडिया प्रभारी शशिकान्त शर्मा की उपस्थिति तथा मंडल अध्यक्ष राणा प्रताप सिंह की अध्यक्षता में ब्लाक सभागार में एलईडी टीवी के माध्यम से सीधे प्रसारण को सुना व देखा गया।इस अवसर पर कोषाध्यक्ष अच्छेलाल गुप्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने उद्बोधन मे सपा व कांग्रेस को विकास विरोधी बताते हुए कहा कि अब तक देश के किसानों को पौने चार लाख करोड़ रुपए उनके खातो मे भेजे जा चुके हैं।यह किसानों के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है। जिला मीडिया प्रभारी शशिकान्त शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारतीय राजनीति की आज की सच्चाई का खुले मन से जनता के समक्ष रखते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी सरकार जो कहती है वो करती है।इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी सुवेदिता सिंह, भास्कर दूबे (एडीओएजी),हरेन्द्र यादव,पवनजय पांडेय,उमेश दूबे,अमित चौरसिया, दिनेश नारायण सिंह, दिनेश सिंह, तारकेश्वर सिंह,अमित सिंह अप्पू,दुर्गेश सिंह, रविन्द्र सिंह आदि मौजूद रहे। महताब आलम की रिपोर्ट गाज़ीपुर
kashideephindinewspaper
0
एक टिप्पणी भेजें