काशी प्रांत उपाध्यक्ष के दादा जी का हुआ निधन , भावपूर्ण श्रद्धांजलि - जय भारत मंच काशी प्रांत जय भारत मंच के काशी प्रांत उपाध्यक्ष आशुतोष मिश्रा जी के दादा जी के निधन पर पूरी टीम ने शोक व्यक्त किया और आशुतोष जी ने बताया कि उनके दादा पूर्व प्रधान ईशीपुर एवं पं. मोतीलाल नेहरू इंटर कॉलेज प्रतापपुर कमैचा चांदा के वर्षों तक प्रबंध समिति के अध्यक्ष रहे ।दादा जी श्री पंडित कमला प्रसाद मिश्र अब हमारे बीच नहीं रहे। उनका देहावसान 10/08/2025 को हो गया।स्मृति शेष बाबा को सामाजिक, शैक्षिक क्षेत्र में अभूतपूर्व योगदान के लिए सदैव याद किया जाएगा। जय भारत मंच की तरफ से काशी प्रांत अध्यक्ष उपेंद्र नाथ सिंह एवं वरिष्ठ महामंत्री संपूर्णा नंद पाण्डेय ने पूरी टीम के साथ ईश्वर से प्रार्थना किया कि इस दुःख के समय परिवार को संबल प्रदान करे और अपने श्री चरणों में दादा जी को स्थान दे।
kashideephindinewspaper
0
एक टिप्पणी भेजें