Top News

वाराणसी,प्रतीक सर्राफ ने अधिवक्ता पर ब्लैकमेल करने का लगाया आरोपवाराणसी -- भेलूपुर थाना क्षेत्र के रविन्द्रपुरी लेन नम्बर 10 निवासी प्रतीक सर्राफ पुत्र रवि सर्राफ का आरोप है कि उनका मित्र अधिवक्ता अनघ शुक्ला पुत्र शिव कुमार शुक्ला निवासी कामेश्वर महादेव मुहल्ला गायघाट थाना कोतवाली उनके साथ दोस्ती की आड़ में ब्लैक मेल कर रहा है। लोगों को फर्जी मुकदमे में फंसा कर अवैध रूप से धन उगाही करना और मुकदमा कर लोगों को परेशान करना है उनका मुख्य पेशा है। दोस्ती के नाम पर अधिवक्ता ने 01 अप्रैल 2024 को मुझसे मेरी कार नंबर यूपी 65 सीयू 1444 को कुछ दिनों के लिए मांगा। मैंने दोस्त समझ के दे दिया कुछ दिन बीत जाने के बाद अनघ शुक्ला से अपनी कर वापस मांगा तो वह टाल मटोल करने लगा। इस बीच प्रार्थी के कार का एक्सीडेंट लखनऊ में हो गया। लखनऊ से प्रार्थी के मोबाइल पर फोन आया कि आपके कार का एक्सीडेंट हो गया है। आपको थाने पर बुलाया गया है।मामले का निस्तारण हुआ।तत्पश्चात मैने अधिवक्ता से कहा कि हमारी कार वापस कर दो या फिर उसकी कीमत देकर कार ले लो। तभी अनघ शुक्ला ने गाली गुप्ता देते हुए धमकी दिया कि अब तुम्हारी कर वापस नहीं करेंगे और तुम्हें ऐसा सबक सिखाएंगे कि तुम कार मांगना भूल जाओगे।यही नहीं अधिवक्ता अनघ शुक्ला द्वारा प्रार्थी से पचास लाख रुपए की फिरौती भी मांगा जा रहा है। यह रुपया ना देने पर अधिवक्ता अनघ शुक्ला द्वारा प्रार्थी को जान से मारने की धमकी भी दिया गया। प्रार्थी ने जान के घर से इस सम्बंध मे एडीजी, पुलिस कमिश्नर, अपर पुलिस कमिश्नर, डीसीपी वरूणापार एवं क्षेत्रीय थाना पर भी प्रार्थना पत्र दिया है।क्षेत्रीय पुलिस उचित कार्यवाही करते हुए जांच में जुट गई है। वरिष्ठ पत्रकार राजेंद्र गुप्ता

Post a Comment

और नया पुराने