Top News

पर्यावरण विद अनिल कुमार सिंह के मिशन एक करोड़ पौध रोपण के तहत आज पी एम श्री महिला इन्टर कालेज के कैम्पस में‌ सीआरपीएफ 95बटालियन सृजन सामाजिक विकास न्यास एवं पी एम श्री महिला इन्टर कालेज की प्रिंसिपल, गुरु जन एवं क्षात्राओ ने हर घर झंडा अभियान के तहत वृहद रैली निकाल कर अपने मां के नाम पौधे लगाकर उन्हें सुरक्षित एवं संरक्षित करने का संकल्प भी लिया, भारत माता की जय का नारा लगाते हुए मिशन को अंजाम दिया, इसमें मुख्य रूप से 95बटालियन सीआरपीएफ के कमान्डेंट श्री बाला पुरकार जी के निर्देशन में, विशिष्ट अतिथि द्वीतीय कमान अधिकारी आलोक जी ने सभी को पर्यावरण के महत्व को समझाया, गंगा हरितिमा अभियान के ब्रांड अंबेसेडर अनिल कुमार सिंह ने संयोजन कर पौधे बांटे और पर्यावरण,जल संरक्षण एवं स्वच्छता की शपथ दिलाई और सभी जवानों एवं छात्राओं को हर घर झंडा अभियान एवं पौधारोपण पर्यावरण संरक्षण के महत्व पर प्रकाश डाला तथा प्रिशंपल श्री मती निशा यादव जी ने शुभकामनाएं देते हुए सभी को धन्यवाद ग्यापित किया, साक्षी सिंह की रिपोर्ट वाराणसी

Post a Comment

और नया पुराने