Top News

सीडीओ ने विश्व स्तनपान सप्ताह का किया शुभारम्भ वाराणसी -- बच्चों में कुपोषण को कम करने और सही पोषण को बढ़ावा देने के लिए 01 से 07 अगस्त तक विश्व स्तनपान सप्ताह का शुभारम्भ शुक्रवार को सीडीओ हिमांशु नागपाल द्वारा नगर की आंगनवाड़ी केंद्र सिकरौल में किया गया।इस अवसर पर उपस्थित गर्भवती व धात्री महिलाओं को संबोधित करते हुए मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि जन्म से 6 माह तक बच्चों को केवल मां का दूध दिया जाना चाहिए। पानी, शहद या बाहरी दूध बिल्कुल परहेज करना चाहिए। मां का दूध बच्चों के पोषण के लिए संपूर्ण आहार है। दिन में 6 से 8 बार सही तरीके से दूध पिलाने पर बच्चों को कुपोषण से बचाया जा सकता है। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा दो गर्भवती महिलाओं की गोद भराई भी की गई। एक सप्ताह तक चलने वाले इस अभियान के दौरान जन्म से लेकर 6 माह तक के बच्चों को केवल स्तनपान कराने की सलाह दी जाएगी। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता द्वारा घर-घर जाकर यह संदेश दिया जाएगा की 6 माह तक बच्चों को केवल मां का दूध पिलाना चाहिए। इस दौरान ऊपरी दूध, पानी, शहद, घुट्टी या कोई टॉनिक बिल्कुल भी नहीं दिया जाना चाहिए।इस सम्बन्ध में महिला एवं बाल विकास मंत्रालय भारत सरकार द्वारा विस्तृत गाइडलाइन जारी करके सभी राज्यों को निर्देश दिया गया है कि स्तनपान सप्ताह का विधिवत आयोजन सुनिश्चित किया जाए और जन जागरूकता रैलियां भी निकल जाए और गोष्ठियां एवं चौपाल आयोजित किया जाए।ज्ञातव्य हो कि इस समय वाराणसी में 3914 आंगनबाड़ी केन्द्रों पर 19227 बच्चे जन्म से 6 माह के पंजीकृत हैं।जिनकी माताओं को केवल स्तनपान कराने के लिए जागरूक किया जाएगा। इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी डीके सिंह, बाल विकास परियोजना अधिकारी आरएन सिंह, क्षेत्रीय सुपरवाइजर, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता की व गर्भवती धात्री महिलाएं उपस्थित रहीं गोद भराई का जन्म करते हुए सीडीओ, वरिष्ठ पत्रकार राजेंद्र गुप्ता

Post a Comment

और नया पुराने