वाराणसी रोहनिया पुलिस ने ई-रिक्शा की बैटरी चुराने वाले दो चोरों को किया गिरफ्तार कब्जे से चोरी की गयी आठ बैटरी किया बरामदवाराणसी -- पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट के निर्देशानुसार जनपद में चोरी, लूट, उचक्कागिरी, शराब तस्करी आदि की घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपायुक्त प्रमोद कुमार व अपर पुलिस उपायुक्त नीतू कादयान के निर्देशन में तथा सहायक पुलिस आयुक्त रोहनिया संजीव शर्मा के नेतृत्व में गठित प्रभारी निरीक्षक राजू सिंह की पुलिस टीम द्वारा गुरुवार को आपरेशन चक्रव्यूह के तहत मुखबिर की सूचना पर ई-रिक्शा की बैटरी चुराने वाले दो अभियुक्तों को बीएनएस स्कूल गेट से थोड़ी आगे सर्विस लेन के पास से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों के नाम क्रमशः आशीष गुप्ता पुत्र सुक्खू गुप्ता निवासी ग्राम गजाधरपुर थाना रोहनिया, दूसरे का विवेक साहनी उर्फ विक्की पुत्र स्व. दिनेश साहनी निवासी खनाव थाना रोहनिया बताया गया। तीनों अभियुक्तों को गुरुवार को मीडिया के सामने पेश करते हुए प्रभारी निरीक्षक रोहनिया राजू सिंह ने बताया कि अभियुक्तों ने बताया कि इन बैटरियों को हम लोगों ने छितौनी कोट बच्छांव में एक घर के बाहर से चुराया था। जिसे बेचने के लिए मार्केट जा रहे थे तभी अचानक पुलिस द्वारा मुझे हम-सभी को पकड़ लिया गया। दोनों अभियुक्तों को भा0द0वि0 की धारा 303(2),317(2) बीएनएस के अन्तर्गत मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही करते हुए जेल भेजा गया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक रोहनिया राजू सिंह, उ0नि0 नीरज कुमार, उ0नि0 भरत कुमार, हे0का0 वेदप्रकाश राय,का0 दुर्गा यादव आदि शामिल रहे।दोनो अभियुक्तों को पेश करते राजू सिंह वरिष्ठ पत्रकार राजेंद्र गुप्ता
kashideephindinewspaper
0
एक टिप्पणी भेजें