वाराणसीअखण्ड भारत संकल्पना दिवस पर अग्रसेन पीजी कालेज मे वैचारिक संगोष्ठी का हुआ आयोजन वाराणसी -- श्री अग्रसेन कन्या पीजी कॉलेज वाराणसी के बुलानाला/परमानंदपुर परिसर में गुरुवार को शिक्षा शास्त्र विभाग, एनसीसी 100 यूपी बटालियन एवं आइक्यूएसी के संयुक्त तत्वाधान में विभाजन विभिषिका स्मृति दिवस एवं अखंड भारत संकल्प दिवस पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण, पुष्प अर्पण व दीप प्रज्वलन कर कराया गया। तत्पश्चात भारत के विभाजन से संबंधित एक वृत्त- चित्र दिखाई गई। स्वागत उद्बोधन में महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर मिथलेश सिंह ने कहा कि आज का दिन इतिहास के पन्नों में भारत विभाजन के उस त्रासदी के रूप में दर्ज है जिसमें ना केवल असंख्य लोग मारे गए बल्कि उन्हें विभाजन व विस्थापन का दंश भी झेलना पड़ा। डा. सोनम चौधरी ने वैदिक काल से वर्तमान तक अखंड भारत की संकल्पना का वर्णन किया तथा छात्रों को राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान देने के लिए प्रेरित किया। डॉक्टर नंदिनी पटेल ने अखंड भारत के स्वरूप को रेखांकित करते हुए कहा कि प्राचीन काल में भारत की सीमा अफगानिस्तान से लेकर नेपाल, म्यांमार, तिब्बत, बंगाल एवं श्रीलंका तक जाती थी। इस अवसर पर अरविंद अध्ययन केंद्र द्वारा महर्षि अरविंद के जन्मदिवस की पूर्व संध्या पर जन्म दिवस मनाया गया, जिन्होंने अखंड भारत की संकल्पना का स्वप्न देखा था। इस अवसर पर प्रवक्ताओं एवं छात्राओं द्वारा अपना अपना विचार भी व्यक्त किया गया। 100 यूपी बटालियन एनसीसी वाराणसी के कैडेटों द्वारा महाविद्यालय परिसर में पौधरोपण भी किया गया। कैडेटों ने पौध संरक्षण का संकल्प लिया। इस कार्यक्रम का संचालन अधिष्ठाता छात्रा कल्याण प्रो.अनिता सिंह ने तथा धन्यवाद ज्ञापित डा.सोनम चौधरी द्वारा किया गया।इस कार्यक्रम में डॉक्टर अपर्णा शुक्ला, डा.श्रृंखला, डा. चंदा रानी, डॉ.,डा.उषा बाल चंदानी आदि प्रवक्तागण व छात्राएं उपस्थित रहीं।फोटो- छात्राओं को सम्बोधित करती प्राचार्य, वरिष्ठ पत्रकार राजेंद्र गुप्ता
kashideephindinewspaper
0
एक टिप्पणी भेजें