’’हर घर तिरंगा’’ एवं स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर जनपद स्तरीय बालक एवं बालिका वर्ग की क्रास कन्ट्री रेस का आयोजनखेल निदेशालय उ0प्र0 लखनऊ एवं जिला प्रशासन के समन्वय से स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर जिला स्तरीय 5 किमी बालक वर्ग एवं 3 किमी बालिका वर्ग में क्रास कंन्ट्री रेस का आयोजन डा सम्पूर्णानन्द स्पोर्टस स्टेडियम सिगरा वाराणसी के स्थान पर डा भीमराव अम्बेडकर क्रीड़ा संकुल लालपुर वाराणसी में प्रातः 06ः30 बजे से किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता में दोनो वर्गो के प्रथम छः स्थान प्राप्त करने वाले विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया जायेगा। तथा प्रतियोगिता उपरान्त श्री अनिल राजभर मा0 मंत्री, श्रम एवं सेवायोजन, उ0प्र0 सरकार द्वारा ध्वजारोहण किया जायेगा। इस क्रास कन्ट्री रेस में जो भी बालक/बालिका खिलाड़ी भाग लेना चाहते है वे खिलाड़ी डा0 मंजूर आलम अंसारी, उप क्रीड़ा अधिकारी मो0नं0 9997656698 व श्री चन्द्रभान यादव, एथलेटिक्स प्रषिक्षक मो0नं0 7754801980 से सम्पर्क कर भाग ले सकता है। संवाददाता नवीन प्रकाश सिंह।
kashideephindinewspaper
0
एक टिप्पणी भेजें