Top News

*रानी बाजार में फोर्स तैनात, दुकानें खुली,बढ़ी चहल-पहल*राजातालाब।रानी बाजार में कांवरियों से हुई मारपीट के दौरान तीसरे दिन बुधवार को माहौल शांतिपूर्ण है घटनास्थल के आसपास की सभी दुकान खुल गई और राजातालाब जख्खिनी मार्ग पर आवागमन तथा दुकानों में चहल-पहल बढ़ गई।बाजार में शांति व्यवस्था कायम रखने हेतु एसीपी राजातालाब अजय कुमार श्रीवास्तव ने गोमती जोन के पुलिस तथा पीएसी बल के साथ रानी बाजार घटनास्थल से रेलवे लाइन होते हुए राजातालाब लॉ कॉलेज से सब्जी मंडी होते हुए संपूर्ण राजातालाब बाजार में पैदल मार्च किया जिसके दौरान स्थिति नियंत्रण में है।

Post a Comment

और नया पुराने