प्रार्थना सभा के नाम पर चल रहा था धर्मांतरण, फंडिंग की जांच करने के लिए उपजिलाधिकारी को सौंपा मांग पत्र। जमानियां। उपजिलाधिकारी के कार्यालय पहुंचकर अखिल भारतीय क्षेत्रीय महासभा के युवा जिला अध्यक्ष राजकुमार सिंह अपने समर्थकों के साथ पहुंचकर ज्योति चौरसिया से भेंटकर फंडिंग की जांच करने के लिए मांग पत्र सौंपा। उन्होंने बताया कि कई माह पूर्व बडेसर गांव स्थित एक अवैध रूप से चल रही चर्च में धर्मांतरण करने की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने धर्मांतरण करवा रहे 7 लोगों को गिरफ्तार किया था। लेकिन पूरी जांच अबतक संबंधित अधिकारियों द्वारा नहीं किया गया। राजकुमार सिंह ने एसडीएम जमानिया को बताया कि कोतवाली क्षेत्र के बड़ेसर गांव में अधिकारियों ने धर्म परिवर्तन की सूचना पर छापेमारी किया। तो वहां प्रार्थना सभा के नाम पर धर्म परिवर्तन का खेल चल रहा था। मौके से पुलिस ने किताबें, हैंडबिल, स्टीकर, आई कार्ड सहित धर्म प्रचार की अन्य सामग्री बरामद की है। उन्होंने बताया कि बड़ेसर गांव में स्थित चर्चा में रविवार की सुबह प्रार्थना सभा का आयोजन किया जाता था। और प्रार्थना सभा में धर्म परिवर्तन कराया जा रहा है। धर्मांतरण की सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने जमानियां निवासी पास्टर विनोद कुमार जेम्स, इंद्रासन राम, जय प्रकाश शर्मा, करजही के संजय राम, प्रकाश, चकिया के रामाशीष शर्मा, दिलदारनगर की मनीषा सिंह को हिरासत में ले लिया। इसके बाद बड़ेसर निवासी जितेंद्र कुमार की तहरीर पर सभी पर मुकदमा दर्ज कर भेजा था। लेकिन पास्टर विनोद कुमार जेम्स अपने निवास स्थान जुनेदपुर आवास पर पैसे की लालच देकर धर्मांतरण कराने की शिकायत बराबर मिल रहा है। आखिर इसकी फंडिंग कहा से आ रही है। जो आलिशान भवन बनाकर निवास करता है। इसकी जांच होनी चाहिए। सिंह ने बताया कि बड़ेसर गांव निवासी जितेंद्र कुमार उर्फ पप्पू ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया था। कि बड़ेसर गांव में वर्षों से प्रार्थना सभा के नाम पर भोले-भाले लोगों का धर्म परिवर्तन कराया जा रहा है। इतना ही नहीं बीमारी से ग्रसित मरीजों से प्रार्थना के माध्यम से इलाज करने के दावे भी करते रहे हैं। ये प्रार्थना सभा प्रत्येक रविवार सुबह 10 से दोपहर एक बजे तक चलता था। इसकी जानकारी होने पर क्षत्रिय महासभा युवा के जिलाध्यक्ष राजकुमार सिंह कुछ सदस्यों के साथ मौके पर पहुंच गए। और चर्च में धर्मांतरण करने का आरोप लगाते हुए कहा था। कि जब वहां मौजूद एक व्यक्ति से धर्म परिवर्तन को लेकर पूछताछ की तो वह भड़क गया और अभद्रता करने लगा। इस पर उन्होंने घटना की सूचना कोतवाली पुलिस को दी। उन्होंने बताया कि प्रार्थना सभा कराने वाला व्यक्ति बिहार प्रांत का रहने वाला है। वर्तमान समय में पालिका के जुनेदपुर निवासी बन गया है। पूरी बात सुनने के बाद उन्होंने अखिल भारतीय क्षेत्रीय महासभा युवा जिलाध्यक्ष को आश्वासन दी। कि इसकी जांच अवश्य कराई जाएगी। दोषियों को बख्शे नहीं जाएंगे। सलीम मंसूरी की रिपोर्ट जमानिया
kashideephindinewspaper
0
एक टिप्पणी भेजें