Top News

*-जय भारत मंच काशी प्रांत पदाधिकारी गण की मीटिंग* - नरेंद्र शर्मा जय भारत मंच के काशी प्रांत की गूगल मिट रखी गई जिसमें सभी पदाधिकारी ने माननीय राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नरेंद्र शर्मा जी के उपस्थिति में मीटिंग हुई और भविष्य में मजबूती से कार्य कैसे होगा उसपर विचार हुआ। नरेंद्र शर्मा जी ने काशी प्रांत के उन सभी लोगों का तारीफ किया जिन्होंने भारत नेपाल सांस्कृतिक मैत्री दल काठमाण्डू नेपाल यात्रा पर गए थे और सभी को पशुपतिनाथ भगवान के दर्शन करने पे बधाई दिया।नरेंद्र शर्मा जी ने संगठन को मंजूबत और नियमों पर खरे उतरने को कहा।काशी प्रांत अध्यक्ष उपेंद्र नाथ जी ने अपने संस्कृति धरोहर को बचाए रखने का संकल्प भी लिया और सनातन धर्म को आगे ले जाना है इसके लिए भविष्य में सभी पदाधिकारी गण को मिलकर अच्छा करना होगा।काशी प्रांत वरिष्ठ महामंत्री संपूर्णा नंद पाण्डेय जी ने कहा कि सनातन पूरे विश्व में एक जुट होगा और सनातन धर्म से ही भारत देश विश्व गुरु बनेगा।काशी प्रांत वरिष्ठ उपाध्यक्ष अजय मिश्रा ने सभी लोगों का अभिवादन किया और देश हित में जो कार्य हो वही करने के लिए प्रेरित किया।प्रांत महा मंत्री हरिकेश तिवारी ने कहा कि जय भारत मंच ऐसा संगठन है जो हमें सांस्कृतिक और सामाजिक रूप से जोड़ता है। मीटिंग में काशी प्रांत के पदाधिकारी गण बढ़चढकर हिस्सा लिए। रवि शंकर राय की रिपोर्ट वाराणसी

Post a Comment

और नया पुराने