आज दिनांक 31/07/25 को घमहापुर स्थित कालोनी मे माननीय श्री हंशराज विश्वकर्मा जी,विधान परिषद सदस्य, उत्तर प्रदेश जिलाध्यक्ष, वाराणसी, भाजपा एवं महापौर वाराणसी, के द्वारा वृक्षारोपण का कार्य हुआ जिसमे कालोनी के तमाम नागरिक एकत्रित थे। विकास कार्यों को लेकर एकत्रित हुवे पारस पार्क चौराहा के यादव बस्ती के ग्रामीणो ने अपने क्षेत्र मे पक्की सड़क, सिवर एवं नाली के निर्माण के संबंध मे एक आवेदन सौपा जिसके लिए माननीय श्री हंशराज विश्वकर्मा MLC जी ने आश्वशन दिया की जल्द ही पारस पार्क चौराहा से पश्चिम तिराहा तक मुख्य सड़क एवं कालोनी की सड़के जल्द बनेगी। इस बीच उपस्थित बजरंगी शर्मा, संजय कुमार सिंह(एडवोकेट), सोनू यादव, अनिल मण्डल, कन्हैया यादव, कल्लू यादव, विनोद यादव, श्रीमती सुमन सिंह पन्ना यादव, श्याम सुंदर राय काफी संख्या मे लोंगों ने उनका आभार व्यक्त किया।
kashideephindinewspaper
0
एक टिप्पणी भेजें