Top News

काशी विद्यापीठ : मंच कला विभाग में कजरी उत्सव आयोजित वाराणसी। मंच कला विभाग, महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ द्वारा बुधवार को कजरी उत्सव का आयोजन किया गया। शुभारंभ मुख्य अतिथि काशी विद्यापीठ की परीक्षा नियंत्रक दीप्ति मिश्रा एवं विभागाध्यक्ष डॉ. संगीता घोष द्वारा मां सरस्वती और श्री गणेश जी की प्रस्तर प्रतिमा पर माल्यार्पण से हुआ। कार्यक्रम में विभाग के विद्यार्थियों द्वारा कैसे खेलन जईबू सावन में कजरिया, बदरा चढ़ आइल असमनवा, अरे रामा रिमझिम बरसे पनिया तथा झूला धीरे से झुलाओ बनवारी जैसी विभिन्न प्रकार की पारंपरिक कजरी और झूला का प्रस्तुतीकरण किया गया।सभी प्रस्तुतियों के साथ तबला संगति अनूप तिवारी, हारमोनियम संगति रोहित तिवारी, अंकित, दिव्यांशी, किशन, निशिथ ने की। कार्यक्रम में जागृति, अंजलि, स्वाति, जाह्नवी,अभिनव, श्रेया, रोशनी, मनीष, रितिका, दीपिका, आकांक्षा, वैष्णवी, सुषमा, अनुष्का, श्रुति, पूजा, गौरव, दिव्यांशी, दीक्षा, जिज्ञासा, दिव्या, अंशिका, निहारिका, ऋतु, सूरज, स्नेहलता, अर्चना, विश्वास, प्रीति ने प्रतिभाग किया। संचालन प्रदक्षिणा अग्रहरि एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ. आकांक्षी ने किया।

Post a Comment

और नया पुराने