एडीसीपी महिला अपराध ने कोतवाली के महिला बीट आरक्षियों संग किया, दिया निर्देश वाराणसी - अपर पुलिस उपायुक्त महिला अपराध नम्रिता श्रीवास्तव ने मंगलवार को कोतवाली के महिला बीट प्रभारी एवं महिला बीट कर्मियो संग समीक्षा बैठक किया। उन्होंने महिला बीट कर्मियों को अपने-अपने थाना क्षेत्र में जन चौपाल लगाकर बालिकाओं, महिलाओं एवं बच्चों की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन तथा नारी सशक्तिकरण हेतु विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से चर्चा करते हुए महिला पुलिस कर्मियों को अपने-अपने थाना की महिला बीट क्षेत्र में सप्ताह में कम से कम 5 दिवस भ्रमणशील रहकर महिलाओं, बालिकाओं को जागरूक करने तथा उनकी शिकायतों व समस्याओं का तत्काल निस्तारण किए जाने हेतु निर्देशित किया गया।फोटो -02-बीट आरक्षियों को दिशा-निर्देश देती एडीसीपी महिला, वरिष्ठ पत्रकार राजेंद्र गुप्ता
kashideephindinewspaper
0
एक टिप्पणी भेजें