Top News

यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इण्टर की प्रयोगात्मक परीक्षाएं 11एवं 12 जुलाई को नियत तिथि वाराणसी -- माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की वर्ष-2025 हाई स्कूल इम्प्रूवमेंट/कम्पार्टमेंट परीक्षा के लिए प्रोजेक्ट आधारित प्रयोगात्मक परीक्षा/आन्तरिक मूल्यांकन परीक्षा तथा इंटरमीडिएट कम्पार्टमेंट प्रयोगात्मक परीक्षा में सम्मिलित होने हेतु आनलाइन आवेदन करने वाले अर्ह परीक्षार्थियों की प्रयोगात्मक परीक्षायें-11एवं 12 जुलाई- 2025 को आयोजित कराई जाएगी।वर्ष 2025 की इंटरमीडिएट कंपार्टमेंट प्रयोगात्मक परीक्षा में सम्मिलित होने हेतु ऑनलाइन आवेदन करने वाले अर्ह परीक्षार्थियों की प्रयोगात्मक परीक्षाओं हेतु परिषद के क्षेत्रीय कार्यालयों द्वारा मुख्य परीक्षा हेतु निर्धारित परीक्षकों की सूची से प्रत्येक जनपद में परीक्षक नियुक्त किए जाएंगे। प्रयोगात्मक परीक्षाएं जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा जनपद मुख्यालय पर निर्धारित राजकीय अथवा अशासकीय सहायता प्राप्त विद्यालयों में मुख्य परीक्षा हेतु निर्गत दिशा निर्देश में निहित व्यवस्थाओं के अंतर्गत संपन्न कराई जायेंगी। सम्बन्धित छात्र-छात्राएं अपने पंजीकृत विद्यालय के प्रधानाचार्य/जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय से संपर्क स्थापित कर उक्त तिथियों में प्रयोगात्मक परीक्षाओं में सम्मिलित होंगे। विद्यालय के प्रधानाचार्य हाई स्कूल में आंतरिक मूल्यांकन के विषयवार अंकों की सूची को तथा इंटरमीडिएट के प्रयोगात्मक परीक्षकगण प्रयोगात्मक परीक्षा के प्राप्ताकों से संबंधित ओएमआर शीट को क्षेत्रीय कार्यालयों में दिनांक16 जुलाई 2025 तक अवश्य उपलब्ध करा दें। वरिष्ठ पत्रकार राजेंद्र गुप्ता

Post a Comment

और नया पुराने