/मीरजापुर में मुहर्रम 2025: शांति और परंपरा के साथ भव्य आयोजन मीरजापुर में मुहर्रम जुलूस 2025 का आयोजन 26 जून से 6 जुलाई तक पूर्ण भक्ति, शांति और परंपरा के साथ संपन्न होने जा रहा है। आयोजन समिति ने जिला प्रशासन के सहयोग से सभी जुलूसों का विस्तृत कार्यक्रम तैयार किया है, जिसमें पुराने रास्तों और परंपरागत ताजियों, अलम, और दुलदुल जुलूसों को शामिल किया गया है। समिति ने शांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित आयोजन के लिए सभी आवश्यक प्रबंध किए हैं, साथ ही प्रशासन से विज्ञापन बोर्ड हटाने और ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव जैसे अनुरोध किए हैं। यह कार्यक्रम न केवल धार्मिक महत्व रखता है, बल्कि सामुदायिक एकता और परंपरा के प्रति निष्ठा को भी दर्शाता है। जिला प्रशासन और समुदाय के सहयोग से यह पवित्र आयोजन हर वर्ष की भांति इस बार भी शांतिपूर्ण और गरिमामय ढंग से संपन्न होगा।बाइट/अशफाक बाइट/अरशदबाइट/मकबूल्ला अंसारी,, गुफरान अहमद की रिपोर्ट मिर्जापुर
kashideephindinewspaper
0
एक टिप्पणी भेजें