एन एच 24 स्थित ताजपुर सड़क जाम की समस्या बनी स्कूली बच्चों के लिए नासूर बना हुआ।जमानियां। गाजीपुर जमानियां एनएच 24 ताजपुर के पास मुख्य सड़क सब्जी मंडी लगाए जाने पर जाम की समस्या एक नासूर बन गई है। राहगीरों सहित स्कूल जाने वाले छात्र छात्राओं के लिए सड़क जाम अब एक ज्वलंत समस्या बनी हुई है। एनएच 24 सड़क जाम की समस्या एक नासूर बन गई है। इसके बाद भी संबंधित विभागीय अधिकारी मूक दर्शक बनकर तमाशा देख रहे है। ताजपुर के पास सड़क पटरी के दोनों तरफ सब्जी मंडी लगाए जाने को लेकर व्यापार मंडल के युवा जिला उपाध्यक्ष मुन्ना गुप्ता, नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पद के भावी प्रत्याशी राजू रतन सिंह यादव, विशाल वर्मा, रितेश वर्मा, मोहम्मद आरिफ, व्यापार मंडल स्टेशन बाजार के अध्यक्ष सतीश जायसवाल, बृजेश जायसवाल, उद्धव पांडेय, सचिन वर्मा सहित आदि लोगों ने बताया कि प्रशासन का भय नहीं, सड़क किनारे अतिक्रमणकारियों का बोलबाला, जाम के नाम से बदनाम ताजपुर सड़क जाम पिसते रहते है। स्कूली बच्चे, राहगीरों के साथ गाजीपुर जाने वालों के साथ मरीज के साथ बैठे परिजनों की बढ़ जाती है धड़कने, ताजपुर गांव के सामने एन एच 24 मुख्य सड़क जाम एक ज्वलंत समस्या बनी हुई है। उन्होंने कहा कि मुख्य सड़क जाम की समस्या एक नासूर बन गई है। जिसने नागरिकों के जीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है। यह समस्या इतनी गंभीर है कि राहगीरों एवं स्कूली छात्र छात्राओं के लिए आवाजाही के लिए मुश्किल हो गया है। लोगों ने कहा कि पूरे दिन जाम से जूझते रहते हैं। बताया जाता है। कि ताजपुर गांव के सामने एन एच 24 मुख्य सड़क जाम से दिन-प्रतिदिन गंभीर होती जा रही है जाम की स्थिति सड़क पर सब्जी बेचने वाले दुकानों का अतिक्रमण और किनारों पर दोपहिया एवं चारपहिया वाहनों का अवैध खड़ा होना इस समस्या को और भी विकराल बना रहा है। दुकानदारों के कारण हर दिन जाम की स्थिति गंभीर होती जा रही है। अतिक्रमणकारियों को प्रशासन का कोई भय नहीं। प्रशासनिक तंत्र भी इस पर ठोस निर्णय नहीं ले पा रहा है। यह दुर्भाग्यपूर्ण है। कि प्रशासनिक उदासीनता के कारण एन एच 24 मुख्य सड़क पर सब्जी मंडी बना देने से अतिक्रमणकारियों का बोलबाला है। जिन्हें प्रशासन का कोई भय नहीं है। जिसके चलते जनमानस को इसका खामियाजा भुगतना पड़ रहा है। फोटोएन एच24 मुख्य सड़क ताजपुर के गांव के सामने प्रतिदिन भीषण जाम में स्कूली वाहन फंसा जटिल समस्या बन चुका है। महताब आलम की रिपोर्ट गाज़ीपुर
kashideephindinewspaper
0
एक टिप्पणी भेजें