Top News

3-- वीडीए जोन वन की प्रवर्तन टीम ने गिलट बाजार में अवैध निर्माण को किया सीलवाराणसी -- वीडीए उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग के निर्देशानुसार जनपद में हो रहे अवैध निर्माण व प्लाटिंग के विरुद्ध बुधवार को जोन वन की प्रवर्तन टीम ने अभियान चलाया।इस दौरान वीडीए जोन वन की प्रवर्तन टीम द्वारा बुधवार को अभियान चलाया। अभियान के दौरान बुधवार को वार्ड शिवपुर के शि0 8/27 गिलट बाजार पेट्रोल पंप के पूर्व कैलाश सोनकर व पप्पू सोनकर पुत्र नत्थू सोनकर द्वारा बिना मानचित्र स्वीकृत कराये ही लगभग 167 वर्ग मीटर में प्रथम तल का निर्माण कराए जाने पर उक्त अनाधिकृत निर्माण के विरुद्ध नोटिस की कार्रवाई की गयी थी मौका देने के बावजूद कोई जबाब ना मिलने पर बुधवार को उत्तर प्रदेश नगर नियोजन एवं विकास अधिनियम 1973 के सुसंगत धाराओं के अंतर्गत उक्त निर्माण को बुधवार को सील कर दिया गया। इस कार्रवाई में जोनल अधिकारी शिवाजी मिश्रा, अवर अभियंता रोहित कुमार, वीडिए सुपरवाइजर तथा प्रवर्तन दल के अन्य कर्मचारी व क्षेत्र पुलिस बल के लोग उपस्थित रहे।फोटो -03- अवैध निर्माण को सील करते वीडीएकर्मी, वरिष्ठ पत्रकार राजेंद्र गुप्ता

Post a Comment

और नया पुराने