Top News

2-- राजर्षि सभागार में विज्ञान के स्नातकोत्तर छात्रों के लिए सह उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन वाराणसी -- उदय प्रताप स्वायत्तशासी महाविद्यालय के राजर्षि सभागार में बुधवार को विज्ञान संकाय के स्नातकोत्तर छात्रों के लिए इन्डक्शन सह उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में अमेरिका में येल यूनिवर्सिटी बोस्टन वैज्ञानिक के रूप में कार्यरत डा.साक्षी सिंह उपस्थित रहीं।डा.साक्षी सिंह ने विज्ञान एवं तकनीकी में करियर की संभावनाएं, अकादमी क्षेत्र और उद्योगों में अवसर विषय पर प्रेरणादायक व्याख्यान दिया। उन्होंने छात्रों को पारंपरिक सोच से हटकर स्वयं की रुचियों के अनुसार कैरियर विकल्प तलाशने की सलाह दी। उन्होंने उभरते गैर परंपरागत कैरियर विकल्पों की खोज के साथ-साथ डिजिटल साक्षरता और कृत्रिम बुद्धिमत्ता में दक्षता की अनिवार्यता पर भी बल दिया। कार्यक्रम का शुभारम्भ महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. धर्मेंद्र कुमार सिंह के स्वागत भाषण से हुआ। प्राचार्य प्रो.धर्मेन्द्र कुमार सिंह ने प्राथमिकताओं के निर्धारण और समय के अनुसार स्वयं को ढालने की महत्ता को रेखांकित किया। विज्ञान संकाय के डीन प्रोफेसर नरेंद्र प्रताप सिंह ने संकाय की शैक्षणिक विशेषताओं पूर्व छात्रों की उपलब्धियों तथा वर्तमान में उपलब्ध पाठ्यक्रमों की जानकारी दी। यूजीसी सेल प्रभारी प्रोफेसर देवेंद्र कुमार सिंह ने सत्र संबंधी व्यवस्थाओं व परीक्षा प्रणाली की रूपरेखा प्रस्तुत की। कार्यक्रम का संचालन सुश्री प्रीति यादव सहायक आचार्य प्राणिशास्त्र द्वारा और समापन वनस्पति शास्त्र के विभागाध्यक्ष प्रो.नरेन्द्र कुमार सिंह द्वारा किया गया। कार्यक्रम के संयोजक प्रोफेसर प्रमोद कुमार सिंह, प्रोफेसर तुमुल सिंह, प्रोफेसर राघवेंद्र सिंह रघुवंशी,सह संयोजक के रूप में सतीश प्रताप सिंह ने सहयोग प्रदान किया। इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से प्रोफेसर संतराम बरई, प्रोफेसर नागेन्द्र द्विवेदी, प्रोफेसर संजय शाही, डॉक्टर बृजेश कुमार सिन्हा, डॉ अश्वनी कुमार निगम, विनय प्रताप एवं कीर्ति सिंह सम्मिलित रहे। इस मौके पर कॉलेज के अन्य प्रतिष्ठित पूर्व छात्र भी उपस्थित रहे। जिनमे डॉक्टर रितु मिश्रा प्रोफेसर इलाहाबाद विश्वविद्यालय, डॉक्टर जयप्रकाश मौर्य प्रोफेसर बनारस हिंदू विश्वविद्यालय,डा.गरिमा सिंह सहायक प्रोफेसर संत अतुलानंद हिंदू महाविद्यालय उपस्थित रहीं। कार्यक्रम का सीधा प्रसारण विभाग के यूट्यूब चैनल पर किया गया जिसे छात्रों, शिक्षको और पूर्व छात्रों द्वारा अत्यधिक सराहा गया।फ मुख्य अतिथि को सम्मानित करते प्राचार्य, राजेंद्र गुप्ता की रिपोर्ट वाराणसी

Post a Comment

और नया पुराने