Top News

वीडीए ने नगवा मे 08 बीघे के अवैध प्लाटिंग का किया ध्वस्तीकरण वाराणसी -- वीडीए उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग के निर्देशानुसार जनपद में किए जा रहे अवैध निर्माण व प्लाटिंग के विरुद्ध गुरुवार को अभियान चलाया गया। इस दौरान वार्ड नगवा लेन नंबर 06 गौतम नगर चितईपुर के अंतर्गत अज्ञात लोगों द्वारा बिना लेआउट स्वीकृत कराये 08 बीघे में अवैध प्लाटिंग विकसित किया जा रहा था।जिसे गुरुवार को उत्तर प्रदेश नगर नियोजन एवं विकास अधिनियम-1973 की सुसंगत धारा के अन्तर्गत ध्वस्तीकरण कार्यवाही। किया गया।इस कार्यवाही में जोनल अधिकारी संजीव कुमार,अवर अभियंता आदर्श निराला सुपरवाइजर ,वीडीएकर्मी तथा क्षेत्रीय पुलिस बल उपस्थित रही।- ध्वस्तीकरण कार्रवाई करते वीडीएकर्मी वरिष्ठ पत्रकार राजेंद्र गुप्ता वाराणसी

Post a Comment

और नया पुराने