*रोहनिया पुलिस ने 04 गोतस्करों को किया गिरफ्तार कब्जे से 07 गोवंश,घटना में प्रयुक्त एक पिकअप वाहन,एक कार व एक मोटरसाइकिल किया बरामद * वाराणसी -- जनपद में हो रहे अपराध एवं अपराधियों की गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए डीसीपी वरूणा प्रमोद कुमार व एडीसीपी वरुणा के निर्देशन में तथा एसीपी रोहनिया संजीव शर्मा के नेतृत्व में गठित रोहनिया पुलिस टीम द्वारा चेकिंग अभियान के दौरान बुधवार को एक पिकप वाहन में कुछ गोवंशों को अवैध रूप से लादकर वध हेतु बिहार ले जाने की सूचना पर अखरी बाईपास के 200 मीटर आगे डाफी टोल प्लाजा से घेरेबंदी कर चार गो तस्करों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने गो तस्करों के कब्जे से एक पिकअप वाहन, एक कार व एक मोटरसाइकिल बरामद किया। चारों अभियुक्तों का नाम क्रमशः राजन बिन्द पुत्र जगन्तु बिन्द निवासी ग्राम चक्रपानपुर थाना मिर्जामुराद, दूसरे का सुनील बिन्द पुत्र रामबली बिन्द निवासी ग्राम अमरा खैरा थाना रोहनिया, तीसरे का राजीत कुमार पासी पुत्र धर्मराज पासी निवासी ग्राम मोया हिंदवानी थाना सराय ममरेज जिला प्रयागराज तथा चौथे का नाम आदर्श कुमार पासी पुत्र संजय कुमार निवासी जनुवाडीह कला थाना फूलपुर जिला प्रयागराज बताया गया। चारों अभियुक्तों को मीडिया के सामने पेश करते हुए प्रभारी निरीक्षक थाना रोहनिया राजू सिंह ने बताया कि अखरी क्षेत्र में ऑपरेशन चक्रव्यूह के तहत चेकिंग अभियान के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि गोतस्करों द्वारा पिकप वाहन से कुछ गोवंशों को वध हेतु बिहार ले जाने का प्रयास किया जा रहा है, तभी अखरी चौकी प्रभारी द्वारा अखरी बाईपास से 200 मीटर आगे डाफी टोल प्लाजा के पास घेरेबंदी कर रोका गया तो देखा कि पिकप वाहन के अन्दर 07 गोवंशो को निर्दयता पूर्वक लादे गये थे। पुलिस द्वारा पिकअप वाहन के ड्राइवर राजन बिन्द को गिरफ्तार करते हुए उक्त वाहन को आगे का रास्ता दिखाने वाले उसके साथी आदर्श कुमार पासी और राजित कुमार पासी को अर्टिगा गाड़ी तथा सुनील बिन्द को अपाचे मोटर साइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया। चारों अभियुक्तों को विधिक कार्यवाही करते हुए जेल भेजा गया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक रोहनिया राजू सिंह, उ0नि0 विकास कुमार, उ0नि0 धर्मेन्द्र राजपूत, उ0नि0 दिनेश सिंह, हे0का0 सन्तोष कुमार,का0रानू कुमार,का0धनंजय सिंह,का0 राम गोविन्द आदि शामिल रहे।-अभियुक्तों को मीडिया के सामने पेश करते प्रभारी निरीक्षक रोहनिया वरिष्ठ पत्रकार राजेंद्र गुप्ता
kashideephindinewspaper
0
एक टिप्पणी भेजें