Top News

क्षेत्राधिकारी अनिल कुमार द्वारा शनिवार को कोतवाली का किया औचक निरीक्षण। अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई में लापरवाही न हो काशी दीप विजन जमानियां। क्षेत्राधिकारी अनिल कुमार द्वारा शनिवार को कोतवाली का किया औचक निरीक्षण। अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई में लापरवाही न हो, समय पर चार्जशीट दाखिल करें। जमानियां के क्षेत्राधिकारी अनिल कुमार ने शनिवार को कोतवाली जमानियां का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कोतवाली परिसर का बारीकी से निरीक्षण किया। इसके साथ ही अपराध समीक्षा की।बताया जाता है। कि जमानियां कोतवाली परिसर में साफ सफाई के अलावा कार्यालयों रजिस्टर के साथ असलहों का भी मुआयना किया। इस दौरान सीसीटीवी कैमरा सहित परिसर में खड़े वाहनों को भी चेक किया। एवं अंदर लगे सीसीटीवी कैमरों का भी जांच की। इस दौरान सीओ अनिल कुमार ने विभागीय कर्मियों को सीसीटीवी कैमरे की व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए। ताकि अपराधियों पर नकेल कसने के लिए सुरक्षा व्यवस्था चुस्त दुरुस्त रखा जाए। निरीक्षण के दौरान अनिल कुमार ने कहा कि अपराध रोकने की दृष्टि से संचालित सीसीटीवी कैमरे को बराबर देखा जाए। इसके साथ ही उन्होंने सभी व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के लिए निर्देश भी दिया। उक्त मौके पर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह, उपनिरीक्षक दिनेश सिंह और मय पुलिस कर्मी चुस्त दुरुस्त रहे। सलीम मंसूरी की रिपोर्ट जमानिया

Post a Comment

और नया पुराने