उपजिलाधिकारी द्वारा ग्राम गहमर व बारा पहुंचकर बीएलओ से फर्मों का फीडिंग एवं फार्म एकत्रित कराया। काशी दीप विजन जमानियां। उपजिलाधिकारी ज्योति चौरसिया के द्वारा ग्राम गहमर एवं बारा में फर्मों का फीडिंग एवं फार्म एकत्रित कराया गया। बताया जाता है। कि एसडीएम ज्योति चौरसिया ने सभी बीएलओ को दिए निर्देश दिया। कि एसआईआर का फॉर्म घर घर जाकर सभी मतदाताओं को दे। या फिर किसी एक ऐसे स्थान पर कैंप लगाकर वितरण करें। जिससे फार्म भरे जाने में किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं आ सके। उन्होंने शनिवार को ग्राम गहमर एवं ग्राम बारा पहुंचकर बीएलओ कर्मियों से फर्मों का फीडिंग एवं फार्म एकत्रित किया। इस दौरान उन्होंने बताया कि कहा कि एसआईआर मैपिंग के चल रहे महाअभियान की समीक्षा की। उपजिलाधिकारी ने बीएलओ को घर-घर जाकर गणना प्रपत्रों का वितरण करने के सख्त निर्देश दिए। चौरसिया ने कहा कि इस महाअभियान के तहत सभी प्रपत्र 4 दिसंबर से पहले भरकर संकलित किए जाएं। उन्होंने बीएलओ से कहा कि वे मतदाताओं का सहयोग कर प्रपत्रों को एकत्रित करें और उन्हें ऑनलाइन अपलोड करें। उपजिलाधिकारी ज्योति चौरसिया ने सभी बीएलओ को समय-सीमा का कड़ाई से पालन करने का निर्देश दिया। उन्होंने चेतावनी दी। कि इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बरतने वाले बीएलओ के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की जाएगी। एसडीएम ने बीएलओ को जल्द से जल्द फॉर्म ऑनलाइन करने का निर्देश दिया, ताकि पात्र मतदाताओं के नाम समय पर मतदाता सूची में जोड़े जाय, सलीम मंसूरी की रिपोर्ट जमानिया
kashideephindinewspaper
0
एक टिप्पणी भेजें